उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव जारी है। बीते दिनों लगातार निकल रही तेज धूप के बाद आज एक बर फिर काले बादलों ने प्रदेश के आसमान पर अपना डेरा जमा लिया है। कल देर रात से राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिरने के भी आसार हैं। लेकिन, इससे तापमान पर कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिलेगा। मो. दानिश के मुताबिक इस साल तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से ग्रीष्मकालीन मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, इस साल प्रदेश में गर्मी का कहर अप्रैल से ही दिखने लगेगा। लोगों को अप्रैल-मई-जून में सबसे ज्यादा गर्मी झेलनी होगी। साथ ही इस साल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हीटवेव की संख्या बढ़ सकती है।