देश

Accident News : ट्रक ने कार में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में रफ़्तार का कहर जारी है। प्रदेश के जौनपुर जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ सेवन सीटर कार से अपने पुत्र चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज के झूसी जा रहे थे। तभी देर रात गौराबादशाहपुर थाना इलाके के जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे पर प्रसाद केराकत तिराहे के पास जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार लगभग 10 मीटर तक घिसटती चली गई। इस दर्दनाक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर ट्रक कर छोड़कर फरार हो गए। उनकी छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button