देश

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली BJP के नए कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा- हर आदमी तक पहुंचे GST सुधार का लाभ

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई को 45 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को डीडीयू मार्ग पर अपना स्थायी ठिकाना मिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक समारोह में, दक्षिण भारतीय वास्तुकला की झलक से युक्त, अत्याधुनिक सुविधाओं वाली इस पांच मंजिला इमारत का उद्घाटन किया। इस समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कई केंद्रीय मंत्री, पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा-राजग सरकारों ने देश में “सुशासन का एक नया मॉडल” स्थापित किया है और पार्टी कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि जीएसटी सुधारों का लाभ आम लोगों तक पहुंचे। पीएम मोदी ने दिल्ली भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि भाजपा सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए सरकार में है और इसके कार्यालय इसी भावना को जीवित रखे हुए हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा-राजग सरकारों ने देश में सुशासन का एक नया मॉडल स्थापित किया है। हम ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमने देश और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का विश्वास दिलाने के लिए देश को घोटालों से मुक्त किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकारों ने आम लोगों की बचत बढ़ाने और उन्हें बेहतर सेवाएं देने पर ध्यान केंद्रित किया।’’ कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि 2014 में जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सत्ता में था, तब दो लाख रुपये से ज़्यादा की आय पर कर लगता था।  उन्होंने कहा, ‘‘अब 12 लाख रुपये की आय पर भी कर शून्य है। यही हाल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का था, 2014 से पहले अगर कोई आम परिवार अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों पर एक साल में एक लाख रुपये खर्च करता था, तो उसे लगभग 25,000 रुपये कर देना पड़ता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने जीएसटी लागू किया, कीमतें कम हुईं और अब जीएसटी सुधारों के बाद, उसी परिवार को केवल 5,000-6,000 रुपये का कर देना पड़ेगा। वर्ष 2014 की तुलना में 20,000 रुपये की बचत हुई है। अगर हम आयकर और जीएसटी की बचत को जोड़ दें, तो हर साल लोगों की 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।’’ उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि लोगों और व्यापारियों के बीच जागरूकता फैलाकर जीएसटी सुधारों का लाभ आम लोगों तक पहुंचे। राष्ट्रीय राजधानी को ‘मिनी इंडिया’ बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं से भारत के विभिन्न हिस्सों में मनाए जाने वाले हर त्योहार को मनाने को कहा। स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए, मोदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर दुकान पर ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ लिखा एक बोर्ड हो। मोदी ने कहा कि विदेशी उत्पादों पर हमारी निर्भरता जितनी कम होगी, देश के लिए उतना ही बेहतर होगा। मोदी ने कहा कि दिल्ली के साथ भाजपा का रिश्ता भावनाओं और विश्वास पर आधारित है। उन्होंने कहा कि जनसंघ के दिनों से ही पार्टी इस शहर के लिए काम करती रही है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी अपनी स्थापना के 45 वर्ष पूरे कर चुकी है। अटल जी, आडवाणी जी, नानाजी देशमुख, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, मुरली मनोहर जोशी जी… ऐसी अनेक विभूतियों के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत से ही यह पार्टी आगे बढ़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जिस बीज से भाजपा आज इतना विशाल वटवृक्ष बनी है, वह अक्टूबर 1951 में बोया गया था। उस समय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई थी। और उसी दौर में, दिल्ली जनसंघ को वैद्य गुरुदत्त जी के रूप में अपना पहला अध्यक्ष भी मिला।’’ मोदी ने कहा, ‘‘यह नए सपनों और नए संकल्पों से भरा क्षण है। मैं दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं।” मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए सरकार में है और इसके कार्यालय इसी भावना को जीवित रखते हैं।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button