
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र की दो दिन की यात्रा पर जायेंगे जहां वह लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे और 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से निर्मित पूरी मुंबई मेट्रो लाइन-3 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह भारत की दो दिन की यात्रा पर आने वाले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ मुंंबई में ही भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी तथा विजन 2035 रोडमैप की समीक्षा भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पीएम मोदी बुधवार को अपराह्न तीन बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे और नवनिर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का अवलोकन करेंगे। इसके बाद लगभग साढे तीन बजे प्रधानमंत्री नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ तथा लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। गुरूवार सुबह लगभग दस बजे प्रधानमंत्री मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की मेज़बानी करेंगे। दोपहर लगभग डेढ बजे के करीब दोनों प्रधानमंत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में भाग लेंगे। इसके बाद लगभग पौने तीन बजे वे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल होंगे। वे फेस्ट में मुख्य भाषण भी देंगे।
भारत को वैश्विक विमानन केंद्र में बदलने के दृष्टिकोण के अनुरूप प्रधानमंत्री 19650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत विकसित किया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में, एनएमआईए, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के साथ मिलकर काम करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को वैश्विक बहु-हवाई अड्डा प्रणालियों की श्रेणी में शामिल किया जा सके।
कुल 1160 हेक्टेयर क्षेत्रफल के साथ, दुनिया के सबसे कुशल हवाई अड्डों में से एक के रूप में डिज़ाइन किया गया यह हवाई अड्डा अंततः सालाना नौ करोड़ यात्रियों (एमपीपीए) और 32 लाख टन कार्गो को संभालेगा। इसकी अनूठी सुविधाओं में एक ऑटोमेटेड पीपल मूवर (एपीएम) शामिल है, जो एक पारगमन प्रणाली है जो सभी चार यात्री टर्मिनलों को सुचारू अंतर-टर्मिनल स्थानांतरण के लिए जोड़ेगी, साथ ही एक लैंडसाइड एपीएम भी है जो शहर के बुनियादी ढांचे को जोड़ेगा। स्थायी प्रथाओं के अनुरूप, हवाई अड्डे में स्थायी विमानन ईंधन (एसएएफ) के लिए समर्पित भंडारण, लगभग 47 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन और पूरे शहर में सार्वजनिक संपर्क के लिए ईवी बस सेवाएं शामिल होंगी। एनएमआईए देश का पहला हवाई अड्डा भी होगा जो वाटर टैक्सी से जुड़ा होगा।