देशबड़ी खबर

PM Modi Bihar: महिलाओं के खातों में जमा हुए 10 हजार रुपये, पीएम मोदी बोले – ‘हम और नीतीश आपके दो भाई’

पटानाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 26 सितंबर को बिहार में चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब बिहार में लालटेन का युग था, तब भ्रष्टाचार अपने चरम पर था। इस दौरान उन्होंने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया। इन महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये जमा किए गए।

पीएम मोदी ने कहा, “नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर मुझे बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशी में शामिल होने का सौभाग्य मिला। आपका आशीर्वाद हमारे लिए अपार शक्ति का स्रोत है। मैं आप सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूँ।”

महिलाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत हुई है, जिसमें अब तक 75 लाख बहनें शामिल हो चुकी हैं। इन सभी के खातों में 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। इस दौरान मैं सोच रहा था कि नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार की महिलाओं और बेटियों के लिए कितना महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जब कोई महिला रोजगार या स्वरोजगार से जुड़ती है, तो उसके सपनों को नई उड़ान मिलती है और समाज में उसकी प्रतिष्ठा बढ़ती है।”

आरजेडी पर प्रहार

पीएम ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, “उनके शासन में कोई भी घर सुरक्षित नहीं था। महिलाओं को सबसे ज्यादा कष्ट झेलना पड़ा। उन्होंने आरजेडी नेताओं के अत्याचारों को सहा, लेकिन नीतीश सरकार में बेटियां निडर होकर बाहर निकलती हैं। हमने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए उज्ज्वला योजना शुरू की।”

उन्होंने आगे कहा, “जब सरकार महिलाओं को ध्यान में रखकर नीतियाँ बनाती है, तो इसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलता है। उज्ज्वला योजना ने जो बदलाव लाया, उसे पूरी दुनिया देख रही है। ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत सवा चार लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर गाँवों और कस्बों में आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ खून की कमी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच हो रही है।”

Related Articles

Back to top button