देश

India Post Scam: सावधान ! आप भी हो सकते हैं शिकार, सरकार ने दी चेतावनी, इस मैसेज से रहें दूर!

India Post Scam : भारत देश में जहां साइबर फ्रॉड आए दिन होते रहते हैं। वहीं कई तरीके के स्कैम जो कि सिर्फ मैसेज द्वारा ही किया जा रहे होते हैं। दरसल खबरों के मुताबिक इन दिनों इंडियन पोस्ट स्कैम काफी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। ठगो ने इंडियन पोस्ट को भी नहीं छोड़ा और कई लोग इसके शिकार भी हो चुके हैं। इंडिया पोस्ट के नाम से लोगों के पास एक मैसेज आ रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि आपका एक पार्सल आया है और आपको अपना पता 48 घंटे के अंदर पुस्टि करनी होगी, अन्यथा आपका पार्सल वापस चला जाएगा। मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया रहता है।

क्या है इंडिया पोस्ट स्कैन

रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिया पोस्ट के नाम से लोगों के पास एक मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपके नाम से एक पार्सल आया है और डिलीवरी के लिए एड्रेस की पुष्टि करनी होगी। मैसेज के साथ एक लिंक दिया जा रहा है। लोगों से एड्रेस के बारे में 48 घंटे के अंदर जानकारी मांगी जा रही है। मैसेज में साफ तौर पर लिखा है कि साथ में दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐड्रेस अपडेट करें। इस लिंक के जरिए लोगों के फोन में मालवेयर को इंस्टॉल कर दिया जा रहा है और निजी जानकारी ली जा रही है। इस डाटा के आधार पर लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है।

फैक्ट चेक टीम ने किया पर्दाफाश

प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए, इस स्कैम के बारे में जानकारी दी। पीआईबी ने कहा कि इंडिया पोस्ट इस तरह का मैसेज नहीं भेजता है। यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है। तो लिंक पर क्लिक न करें और मैसेज को डिलीट करें। यह एक फर्जी मैसेज है और इसके जरिए आपको शिकार बनाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button