देश

कैसे दुल्हनों को बनाता था शिकार, नेतागिरी का रौब और फंसती गई लड़कियां!

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने एक फर्जी दूल्हे को गिरफ्तार किया है जिसने कई महिलाओं से पहले मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की फिर उन्हें शादी का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए फर्जी दूल्हा खुद को फैशन डिजाइनर और कांग्रेस के बड़े नेता का भतीजा बताता था। ताकि महिलाएं उसे रईस समझे और जल्दी उसके झासें में फंस जाए उसने न जाने कितनी ही लड़कियों से इसी तरह ठगी की लेकिन इस बार उसकी किस्मत खराब थी। क्योंकि जिस महिला डॉक्टर को उसने शादी का झांसा दिया था। उसने उसके खिलाफ पैसे लेकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवा दिया और वह पकड़ा गया।

दरअसल मामला कैरियरगंज थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला डॉक्टर ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी बताया कि मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली है। लेकिन इस समय गोरखपुर में रहती हैं। उसे पिछले साल शादी के लिए jeevansathi.com पर अपना प्रोफाइल बनाया था इस दौरान 26 अक्टूबर 2023 को पहली बार कानपुर के रहने वाले अनुभव तिवारी नामक युवक ने उससे कांटेक्ट किया बताया कि वह एक बिजनेसमैन और फैशन डिजाइनर है। उसके चाचा जाने माने कांग्रेस नेता है। युवती की उससे दोस्ती हो गई दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया, और उनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ अनुभव ने बताया कि वह कान्हा टेक्सटाइल कंपनी का मालिक है। महिला डॉक्टर ने बताया बीते 7 दिसंबर को वह मुझसे मिलने गोरखपुर आया उसने अपना आधार कार्ड दिखाया जिसमें उनकी जन्मतिथि वर्ष 2000 अंकित थी।

how-brides-were-preyed-upon-the-aura-of-political-power-and-trapped-girls
how-brides-were-preyed-upon-the-aura-of-political-power-and-trapped-girls

बातचीत के दौरान उसने मुझे बातों में उलझा दिया, और अपना एक शानदार व्यक्तित्व प्रस्तुत किया उसकी बातों में मैं भी फस गई और उसको अच्छा आदमी समझ कर बातचीत करती रही वह बार-बार शादी के लिए मुझे अस्वस्थ करता रहा यही नहीं कुछ दिन के बाद वह कोई ना कोई समस्या बात कर पैसों के डिमांड करने लगा कई बार उसने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। और पैसे की बहुत सख्त जरूरत है।

how-brides-were-preyed-upon-the-aura-of-political-power-and-trapped-girls
how-brides-were-preyed-upon-the-aura-of-political-power-and-trapped-girls

महिला डॉक्टर ने कहा, अनुभव ने फर्जी मेडिकल पर्चा भी व्हाट्सएप पर भेजो यही नहीं कई बार अपने को डिप्रेशन में बताते हुए ट्रेन की पटरी पर लेटे हुए उसके वीडियो कॉल भी किया साथ ही अपने सिर पर रिवाल्वर सताए वीडियो कॉल करके यह तक बोला कि उसे जीने की इच्छा नहीं है। उसने मुझे कई बार सुसाइड करने की बात कही लेकिन तब मैंने उसे काफी समझाया लेकिन मैं नहीं जानती थी कि वह तो बस नाटक कर रहा है। इसी तरह उसने मुझे 1938000 ले लिए कहा कि वह जल्द ही पैसे लौटा देगा। लेकिन इसके बाद भी उसकी डिमांड नहीं रुकी तब मैंने उसे कहा कि अब मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए। लेकिन उसने मुझे नकली डिमांड ड्राफ्ट बनाकर भेज दिया तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ ठगी हुई है।

फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी अनुभव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म को भूल लिया है। साथ ही यह भी बताया कि वह इसी तरह कई लड़कियों को पहले भी ठग चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button