जयपुर में लोगों से भरी बस में लगी आग, 12 लोग झुलसे, दो की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 65 किलोमीटर दूर मनोहरपुर क्षेत्र में एक निजी बस में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हाई टेंशन विद्युत तार से टकराने के कारण बस में करंट फैल गया, जिससे आग भड़क उठी। इस घटना में दो मजदूरों की जान चली गई, जबकि करीब 12 अन्य यात्री बुरी तरह झुलस गए।
बस में रखे 5-6 गैस सिलेंडरों में विस्फोट
बस शाहपुरा के टोडी इलाके में स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को लेकर जा रही थी। इसमें 5 से 6 गैस सिलेंडर भी लदे हुए थे, जो आग लगते ही फट गए। इससे आग और तेजी से फैली तथा पूरी बस कुछ ही पलों में राख में तब्दील हो गई।
मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका
घायलों को तत्काल प्रभाव से पास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने दिए त्वरित सहायता के निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “मनोहरपुर में बस हादसे से हुई जानमाल की क्षति अत्यंत पीड़ादायक है। अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज के लिए तुरंत कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”
अशोक गहलोत ने जताई चिंता, कहा- आए दिन हो रहे हादसे
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा, “मनोहरपुर में हाई टेंशन तार से टकराई बस में आग लगने से दो मजदूरों की मौत और कई के घायल होने की खबर दर्दनाक है। राज्य में लगातार हो रहे ऐसे हादसों से आम लोग जान गंवा रहे हैं, यह गंभीर चिंता का विषय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”
हनुमान बेनीवाल ने भी व्यक्त किया दुख
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने हादसे को दुखद बताते हुए कहा, “मनोहरपुर में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आई स्लीपर बस में आग लगने से दो मजदूरों की मौत और कई के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। भगवान मृतकों को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य प्रदान करें।”





