Viral Video of Greater Noida Toll Plaza: इंटरनेट पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल खबरों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के टोल प्लाजा के पास पुलिसकर्मी ने मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि कैसे एक पुलिसकर्मी टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ मारपीट कर रहा है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। पुलिस कर्मी ने जबरन बैरियर को हटाया था।
ग्रेटर नोएडा – टोल पार करने को लेकर पुलिसकर्मी ने की मारपीट
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 13, 2024
➡सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट
➡पुलिसकर्मी ने जबरन बैरियर भी हटाया
➡पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡दादरी थाना क्षेत्र के लुहरली टोल प्लाजा की घटना.#GreaterNoida pic.twitter.com/TyGVRdV8Yl
सूत्रों के अनुसार अभी या पता नहीं चल सकता है कि किस बात पर मारपीट हुई थी। लेकिन इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी किस तरीके से टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ मारपीट तथा बैरिकेड को हटा देता है। जिसके बाद टोल प्लाजा के कर्मचारी पुलिस से इस व्यवहार को लेकर आपत्ति जताते हैं तथा फिर से बैरियर को लगाने की कोशिश करते हैं। लेकिन पुलिसकर्मी फिर ने वही हरकत करके टोल प्लाजा के कर्मचारियों से भीड़कर उस बैरियर को हटा देता है।
आपको बता दे कि यह वारदात दादरी थाना क्षेत्र के लुगराली टोल प्लाजा के पास हुई थी। पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है तथा इस पर जांच चल रही है।




