Darbhanga Fire News : आज के दरभंगा में हो रही शादी में भयानक आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है। दरअसल मामला पटना दरभंगा का है। शादी में बारातियों ने जमकर आतिशबाजी की जिस वजह से पास में लगे टेंट में आग लग गई। आग इतनी भयंकर हो गई की टेंट में रखे सिलेंडर फटने लगे एक के बाद एक साथ ही पास में रखे डीजल, पैन में डीजल के गैलन में आज के लगता पहुंचने से आग में गंभीर रूप ले लिया। इस आग में छह लोगों की मौत हो जाने की खबर आ रही है।
रिपोर्ट्स के के मुताबिक घटना जिले के अलीपुर के एटर गांव की है। जहां पर शादी में आये बारातियों ने जमकर आतिशबाजी की, आतिशबाजी के दौरान पास में लगे टेंट में चिंगारी पहुंचने से टेंट में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा टेंट आग की लपटों से आ गया। टेंट में रखे सिलेंडर आग की वजह से विस्फोट होना शुरू हो गए। साथ ही पास में रखें डीजल के गैलन में आग की लपटे पहुंचने से आग ने भयानक रूप ले लिया। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आग इतनी भयंकर हो गई थी। कि उसको काबू करना मुश्किल हो गया था। आग की खबर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए। लेकिन आग पर काबू नहीं पा पाए। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके वारदात पर पहुंचती ,छह लोगों की आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी। पटना में मारे गए लोगों में से रामचंद्र पासवान सुनील पासवान उनकी पत्नी और बहन कंचन देवी और उनके पुत्र और एक पुत्री शामिल है।