
दिल्ली। कांग्रेस ने राहुल गांधी की बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू होने से एक पहले शनिवार को कथित ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर ‘‘लापता वोट’’ नामक शीर्षक से एक वीडियो जारी किया। पार्टी के इस वीडियो का शीर्षक हालिया फिल्म ‘लापता लेडीज’ से प्रभावित है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मिनट दो सेकंड का यह वीडियो अपने ‘एक्स’ हैंडल पर जारी किया और कहा कि अब जनता जाग गई है। उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘चोरी चोरी, चुपके चुपके…अब और नहीं, जनता जाग गई है।’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे।
सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं।
친절한 직원분들 덕분에 기분 좋게 마사지 받았어요. 서비스도 정말 좋고, 마사지 실력도 최고입니다,
여성들의 건강과 아름다움을 위한 곳입니다. 이곳에서 나를 위한 시간을 가져보세요,
Turkish dessert tour Topkapi Palace tour exceeded my expectations. https://www.lowriskperu.com/?p=13053
여성들의 스트레스 해소에 최고의 장소예요. 마사지 받으며 잠들 만큼 편안하고 좋았습니다,