
दिल्ली में बरसात से होने वाले हालात पर CJI बी आर गवई ने बड़ी टिप्पणी की है। गवई ने कहा, ” दिल्ली में आप जानते हैं कि क्या होता है, अगर दो घंटे बारिश हो जाए तो पूरा शहर लकवाग्रस्त हो जाता है”
सुप्रीम कोर्ट ने केरल के एक हाईवे पर 12 घंटे लगे जाम पर भी सवाल उठाया, कहा कि अगर किसी व्यक्ति को सड़क के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में 12 घंटे लगते हैं, तो वो टोल क्यों दे।
CJI गवई ने ये टिप्पणी केरल के त्रिशूर जिले में NH 544 के एक टोल प्लाजा के मामले में सुनवाई के दौरान की। दरअसल हाईकोर्ट ने हाईवे की खराब हालत के कारण टोल वसूली को निलंबित कर दिया था। केरल हाईकोर्ट के इस फैसले को NHAI ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने NHAI की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
क्या था मामला, क्या कहा सीजेआई ने
सीजेआई गवई, जस्टिस के. विनोद चंद्रन और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच सोमवार को जिस मामले में सुनवाई कर रही थी, वह एक हाई वे में टोल वसूली बंद करने के केरल हाईकोर्ट के आदेश से जुड़ा मामला है। हाईकोर्ट ने सड़क की खराब स्थिति के चलते टोल वसूली बंद करवा दी थी और इसके खिलाफ NHAI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। इसी दौरान एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर लगने वाले जाम का जिक्र किया था, जिस पर चीफ जस्टिस गवई ने बारिश से जुड़ी ये बड़ी टिप्पणी की है।
कोर्ट ने 14 अगस्त को याचिका पर सुनवाई पर अनिच्छा जताई थी और कहा था कि लोगों से यहां टोल कैसे लिया जा सकता है, जबकि रोड अच्छी हालत में नहीं हैं। इस वजह से लोगों को लंबे जाम में फंसना पड़ता है और लोगों को कितनी दिक्कत होती है।