देशबड़ी खबर

मुख्यमंत्री स्टालिन ने मोदी पर ‘‘तुच्छ राजनीति’’ करने का आरोप लगाया, कहा- प्रधानमंत्री पद की गरिमा नहीं खोनी चाहिए

चेन्नई। तमिलनाडु के. मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने (मोदी) यह टिप्पणी की थी कि ‘‘द्रमुक के लोगों ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को परेशान किया।’’ स्टालिन ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह तमिलों को निशाना बनाकर और उनके प्रति द्वेष दिखाकर ‘‘तुच्छ राजनीति’’ करना बंद करें, खासकर चुनाव वाले राज्यों में राजनीतिक लाभ के लिए।

पीएम मोदी के संबोधन का एक छोटा ‘वीडियो क्लिप’ पोस्ट करते हुए स्टालिन ने कथित तौर पर चुनावी राजनीति के लिए तमिलों को निशाना बनाकर बदले की भावना से की गई टिप्पणी की निंदा की। बिहार में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने वाले हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री ने कहां और किस तारीख को यह टिप्पणी की थी।

‘वीडियो क्लिप’ साझा करते हुए स्टालिन ने कहा कि वह चुनावी राज्यों में चुनावी राजनीति के लिए तमिल लोगों के खिलाफ ‘‘द्वेष’’ दिखाने के लिए भाजपा की कड़ी निंदा करते हैं, चाहे वह ओडिशा हो या बिहार। प्रधानमंत्री मोदी 10 सेकंड के इस ‘वीडियो क्लिप’ में कथित तौर पर यह कहते दिख रहे हैं कि मेहनती बिहारी मजदूरों को तमिलनाडु में ‘द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (द्रमुक) पार्टी के लोगों द्वारा परेशान किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?

बिहार के सारण जिले के छपरा में प्रधानमंत्री ने गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के INDIA गठबंधन के बहाने बिहारियों के प्रताड़ना का मुद्दा उठाया था। उन्होंने DMK को कांग्रेस का गठबंधन सहयोगी बताते हुए आरोप लगाया कि तमिलनाडु में DMK के लोग बिहार के मेहनतकश लोगों को प्रताड़ित करते हैं। मोदी ने इसे बिहारियों के अपमान से जोड़ा था और RJD पर सवाल उठाया कि वे चुप क्यों रहते हैं?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button