सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई ने अवैध खनन के मामले में नोटिस जारी किया है। अखिलेश को कल यानी 29 फरवरी को दिल्ली में पेश होने के लिए समन दिया गया है। अखिलेश को इस मामले में बतौर गवाह पेश होना है यह मामला अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान का है उस समय अखिलेश यादव के पास ही खनन मंत्री का भी प्रभार था। इस मामले में रोक के बाद भी खनन का ठेका देने का आरोप है। 2016 से इस खनन घोटाले की जांच चल रही है। हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।
दरअसल पहली बार अखिलेश यादव को किसी मामले में सीबीआई का सामान भेजा गया है माना जा रहा है कि सपा अब इस मामले को गर्मआएगी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सामान को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है। अखिलेश यादव इससे पहले भी मोदी सरकार पर सीबीआई और ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाती रही है। सपा के नेता ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि चुनाव से ठीक पहले सीबीआई और ईडी इसी तरह से एक्टिव हो जाती है।
Pretty! This has been a really wonderful post. Thank you for
providing these details.!
Hello! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Cheers!
I saw similar art here: Eco blankets