देश

Uttarakhand News: पकड़ा गया ड्रग माफिया का भाई, सात दिन रिमांड पर भेजा गया, बीस घंटे तक की पूछताछ

Uttarakhand News : इंटरनेशनल ड्रग माफिया बनमीत नरुला के भाई परमेंद्र सिंह नरूला को बीते दिनों एड ने गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग माफिया के भाई परविंदर सिंह नरूला से ईडी ने 20 घंटे तक कार्यवाही की, गिरफ्तारी के बाद ईडी ने ड्रग माफिया के भाई को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद ईडी ने परविंदर सिंह की 14 दिन की डिमांड मांगी। लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 7 दिन की रिमांड मंजूर की। इसके बाद ईडी ने परविंदर सिंह से 7 दिनों तक पूछताछ की। ड्रग माफिया के भाई परविंदर सिंह नरूला पर आरोप है, कि वह पैसे की हेरा फेरी और मनी लांड्रिंग कर काले धन को सफेद में बदलने में अपने भाई बनमीत नरूला की मदद की इसके कई देशों में बैंक खाता मौजूद है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2009 में लंदन में ड्रग माफिया बनमीत नरुला को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल किया। जिसके बाद कोर्ट ने उसे 5 साल की सजा तथा डेढ़ सौ मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया। यह डेढ़ सौ मिलियन डॉलर ड्रग माफिया बनमीत नरुला ने अपने काले कारोबार से कमाया था। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मनमीत की जान जांच को जारी रखा ,और जांच में यह पता चला की जंग माफिया अपने भाई परमिंदर सिंह के खाते में पैसे को जमा करवाता था।

रिपोर्ट के मुताबिक इस जांच के मुताबिक ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने ड्रग माफिया के भाई परविंदर सिंह नरूला के आवास पर छापेमारी की, जहां पर कई घंटे के छापेमारी के बाद कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे। इसके बाद ईडी ने ड्रग माफिया के भाई परविंदर सिंह नरूला को गिरफ्तार कर लिया।

जांच के दौरान ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक परविंदर सिंह नरूला के कई बैंक खाता अन्य देशों में मौजूद थे। जिसमें ड्रग माफिया बनमीत नरूला रोलर व अन्य विदेश की मुद्रा के रूप में बैंकों में जमा करवाता था। जिसके बाद और दुबई में उसे बदलकर काले धन को सफेद कर अपने अवैध का कारोबार से कमाए पैसे को सफेद करता था।

Related Articles

Back to top button