Social Media के जमाने में हर कोई फेमस होना चाहता है। इसके लिए इनफ्लुएंसर तरह-तरह के तरीके और हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन कई बार क्या होता है की फेमस होने के चक्कर में अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते हैं। जी हां, दरसल खबर के मुताबिक अर्जेंटीना पुलिस ने पोलैंड के एक सोशल मीडिया स्टार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नागरिक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स शहर में बिना रस्सी के 30 मंजिला इमारत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। युवक बिल्डिंग की पच्चीसी मंदिर तक चढ़ गया था। जिसके बाद उसे उतरा गया।
दरसल रिपोर्ट के मुताबिक विभाग में अर्जेंटीना के फुटबॉल टीम की जर्सी पहनी हुई थी। वह बिल्डिंग पर चढ़ रहा था। जिसे देख नीचे खड़े लोग चिल्ला रहे थे। उसी दौरान बिल्डिंग के अंदर से किसी ने आपातकालीन सेवाओं को कॉल कर दिया। जिसके बाद 30 से अधिक अग्निशमन विभाग कर्मचारी पुलिस और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई और युवक को सुरक्षित नीचे उतर लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला युवक का नाम मार्टिन बनोट है।
बनोट को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया। उसे जुर्मना भरना पड़ गया। क्योंकि बचाव अभियान की लागत काफी अधिक थी। बनोट ने इससे पहले कई बार स्टंट किए। सोशल मीडिया पर उसके लाखो फॉलोअर्स है। पहले भी बिल्डिंग पर चढ़ने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उसे हटा दिया था।
Right here is the perfect website for everyone who wishes to find out about this topic.
You realize so much its almost hard to argue with you (not that
I actually will need to…HaHa). You certainly put a brand new spin on a subject which has been written about for ages.
Wonderful stuff, just wonderful!!
Hey! Do you know if they make any plugins to help
with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m
not seeing very good gains. If you know of any please share.
Cheers! You can read similar art here: Wool product