Lucknow News : दिल्ली के नामचीन स्कूलों में बम से उड़ने की धमकी मिलने पर, वहां पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्कूल के परिसर को खाली करा कर,बम निरोधक दस्ते ने स्कूल की पूरी तरीके से जांच की। जांच के दौरान या पाया गया। कि यह सिर्फ अफवाह है और सारी चीज सामान्य है। ऐसी एक खबर निकालकर लखनऊ से आ रही है, कि लखनऊ के अमेठी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। इसके बाद से वहां पर सर्च ऑपरेशन चालू हो गए हैं। बम निरोधक दस्तों के साथ पूरे स्कूल की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद एमिटी स्कूल को पूरी तरीके से खाली करवा दिया गया है। अमेठी इंटरनेशनल स्कूल के उपनिदेशक चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि अमेठी इंटरनेशनल स्कूल वृंदावन को किसी भी माध्यम से परिसर में बम होने की कोई भी धमकी नहीं मिली है। क्योंकि दिल्ली जैसे बड़े शहरों में नामचीन स्कूलों में बम से उड़ने की धमकी मिली है। इसलिए ऐतिहात बररते हुए पुलिस को स्कूल परिसर में बुलाकर नियमित सुरक्षा जांच करवाई गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों में बुधवार को सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी मिली थी। जिसके बाद स्कूलों में हड़कंप समझ गया। इन नामचीन स्कूलों में डीसी, मदर मैरी स्कूल एवं संस्कृति स्कूल जैसे स्कूल शामिल है। जांच एजेंसी के द्वारा की गई जांच में पता चला गया, ईमेल रूस के किसी सर्वर से भेजा गया था। और इसके लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया था।
जांच एजेंसी का कहना है, कि इस धमकी भरे ईमेल को भेजने के लिए रूसी डोमेन का इस्तेमाल किया गया है। जांच एजेंसी इसकी जांच में लगी हुई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका, कि यह ईमेल वास्तव में रूस से आया या कहां से आया है। दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी के बाद अब लखनऊ के स्कूलों को धमकी मिल रही है। जिस वजह से यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।