
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को कल, 22 नवंबर से शुरू हो रही नवरात्रि और अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होने की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि कल, नवरात्रि की शुरुआत से 99 फीसदी सामान सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि ये 18 फीसदी वाले जीएसटी स्लैब से 5 फीसदी वाले जीएसटी स्लैब में आ जाएंगे। रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली ये सभी चीजें कम जीएसटी लगने की वजह से सस्ती हो जाएंगी और इससे लोगों की बचत बढ़ेगी।
कल से देश में शुरू होने जा रहा है जीएसटी बचत उत्सव
पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, ”मेरे प्रिय देशवासियों, नमस्कार। कल से शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए एक और महत्वपूर्ण और बड़ा कदम उठा रहा है। कल यानी नवरात्रि के प्रथम दिवस, 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हो जाएंगे। एक तरह से कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है।”
त्योहारों के इस मौसम में सभी का मुंह होगा मीठा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, ”इस उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। हमारे देश के गरीब, मध्यम वर्गीय लोग, नियो मिडल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, उद्यमी, इन सभी को बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा। यानी, त्योहारों के इस मौसम में सब का मुंह मीठा होगा। देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी। मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स की और इस बचत उत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
हर परिवार में खुशहाली लाएंगे जीएसटी सुधार
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी सुधार हर परिवार में खुशहाली लाएंगे, भारत की विकास गाथा को गति देंगे। जीएसटी ने ‘एक राष्ट्र-एक टैक्स’ के सपने को साकार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री करने और जीएसटी सुधारों को गरीबों, लोअर मिडल क्लास और मिडल क्लास के लिए ‘डबल बोनांजा’ बताया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाने और जीएसटी सुधारों से लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये तक की बचत होगी।
I really enjoy reading through on this web site, it contains good content. “Beware lest in your anxiety to avoid war you obtain a master.” by Demosthenes.
cdm5n4
I admire your work, thankyou for all the good posts.