अन्य खबरें

Google Chrome: अभी कर ले Google Chrome को अपडेट, वरना हो जायेगा हैक, सरकार ने जारी की चेतवानी

Google Chrome : मोबाइल में गूगल क्रोम एक ऐसा ब्राउज़र है, जो कि आपको बाय डिफ़ॉल्ट देखने को मिलता है। इसका इस्तेमाल करोड़ भारतीय लोग अपने मोबाइल में करते हैं। आपको बता दे की गूगल क्रोम में एक ऐसा ब्राउज़र है, जो सबका पसंदीदा ब्राउज़र है या आपको हर फोन में देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक सरकार ने बड़ी चेतावनी जारी की है, जिससे गूगल क्रोम यूजर्स के होश उड़ जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की कंप्यूटर एजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी सीईआरटी-इन ने गूगल क्रोम के कुछ वर्जन में कमजोरी पाई है। सरकार ने इन कमजोरी पर चेतावनी जारी की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल क्रोम के कुछ वर्जन में खामियां नजर आई हैं। इन खामियों की वजह से हैकर मनमानी तरीके से कोड को जनरेट कर सकते हैं। और आपकी संवेदनशील जानकारी को हासिल कर सकते हैं। डिनायल ऑफ सर्विस (डीओएस) इन खामियों की वजह से ट्रिगर करना बहुत ही आसान माना जा रहा है। इसके साथ ही इन खामियों की वजह से हैकर सिस्टम में घुसकर आपकी सारी जानकारी को चुरा सकते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गूगल क्रोम भारत के आधी से ज्यादा जनता इस्तेमाल करती है। और हम अपने ज्यादातर पासवर्ड और अकाउंट को गूगल में सेव करके रखे रहते हैं। जिसकी वजह से इन कमियों को लेकर हैकिंग की उम्मीदें बढ़ जाती हैं।

रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया कि हैकर्स गूगल क्रोम की इस कमजोरी का फायदा उठाकर डाटा तक अपनी पहुंच बना सकते हैं। साथी संवेदनशील जानकारी में लॉगिन करके। वित्तीय जानकारी भी चुरा सकते हैं। विंडो या मैक के लिए 124.0.6357.78 / 79 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन लाइनेक्स का 124.0.6367.78 से पहले के क्रोम वर्जन पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

कैसे बचाएं हैकिंग से

सरकार की कंप्यूटर एजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी सीईआरटी-इन ने गूगल के सभी यूजर्स से यह कहा है। कि वह अपने गूगल क्रोम को जल्द से जल्द अपडेट कर ले। अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने गूगल के क्रोम ब्राउजर में जाए। तीन डॉट पर क्लिक करें। तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मेनू खुलकर आ जाएगा। मेनू में आपको अबाउट गूगल क्रोम दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद गूगल क्रोम ऑटोमेटेकली अपडेट चेक करेगा। अगर कोई अपडेट होगा तो अपने आप अपडेट हो जाएगा। अपडेट होने के बाद क्रोम को बंद कर दें। उसके बाद उसे री-लॉन्च करें इसके अलावा अगर आप चाहे तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से भी अपडेट कर सकते हैं।

Related Articles

8 Comments

  1. This design is spectacular! You most certainly know how to keep a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Fantastic job. I really loved what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool!

  2. I have been exploring for a bit for any high quality articles or blog posts on this sort of space . Exploring in Yahoo I eventually stumbled upon this web site. Reading this information So i am happy to show that I have an incredibly excellent uncanny feeling I found out exactly what I needed. I such a lot without a doubt will make sure to do not fail to remember this site and give it a look on a continuing basis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button