अन्य खबरें

Whatsapp Update: व्हाट्सप्प में आया ये अपडेट, AI सपोर्ट के साथ मिलेगा Blue Tick का ऑप्शन, जाने !

Whatsapp Business Account इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यदि आप Whatsapp Business अकाउंट इस्तेमाल करते हो। यहआपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के जरिए कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का सपोर्ट जारी कर रहा है। इसके अलावा कंपनी Blue Tick भी दे रही है। इसके साथ-साथ कॉल ए बिजनेस का भी सपोर्ट आपको देखने को मिलेगा। Whatsapp Business अकाउंट के लिए इन फीचर्स को भारत में सबसे पहले रिलीज किया जा रहा है।

मेटा ने कुछ दिन अपने AI Model Llama-3 AI को व्हाट्सएप पर जरिये रिलीज किया था। जो कि फिलहाल कुछ यूजर्स को मिल रहा था। यह पूरी तरीके से Chatgpt की तरह काम करता है। इससे आप कई सारे सवाल पूछते सकते हैं। इसके अलावा आपकी इसकी मदद से आप फोटो भी बना सकते हैं। इस चीज को लेकर व्हाट्सएप में बीते कुछ दिनों पहले ही इस चीज की चर्चा की थी।

अब इस मेटा AI का सपोर्ट व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के लिए रिलीज कर दिया गया। इसका फायदा यह होगा की दिक्कत होने पर यूजर्स को आसानी से इसका समाधान मिल सकेगा। फिलहाल इस फीचर को भारत और सिंगापुर में रिलीज किया जा रहा है। इसके बाद या फीचर ब्राजील में रिलीज किया जाएगा। इंस्टाग्राम और फेसबुक के बाद आप व्हाट्सप्प यूजर्स को भी ब्लू टिक देखने को मिलेगा। हालांकि यह अभी सिर्फ व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के लिए ही होगा यह Blue tick प्रोफेशनल नाम के साथ दिखेगा। इस Blue tick के जरिए ब्रांड के नकली और असली होने की पहचान होगी। फिलहाल Blue tick व्हाट्सएप चैनल पर दिख रहे हैं।

Related Articles

5 Comments

  1. Hiya, I am really glad I have found this info. Nowadays bloggers publish just about gossips and internet and this is actually frustrating. A good blog with exciting content, this is what I need. Thank you for keeping this web site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can not find it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button