अन्य खबरें

Meta ला रहा है ऐसा Earbuds जिसमे लगे होंगे कैमरे, जानिए इन अनोखे बड्स के बारे में

Meta New Earbuds : फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा अपने नए-नए प्रॉडक्ट्स के लिए काफी ज्यादा फेमस है। खासकर मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग समय-समय पर अपने अनोखे प्रोडक्ट्स पेश करके दुनिया को हैरान करते रहते हैं। हालांकि यह बात अलग है कई बार उनके प्रोडक्ट मार्केट को पसंद आते हो कई बार नहीं। आपको बता दें कि मेटा एक ऐसे EarBuds पर काम कर रहा है। जिसमें इनबिल्ट कैमरा होगा। आपने बिल्कुल सही सुना, सुनने में थोड़ा अजीब लगे। लेकिन यह सच है उन एयर बड्स में कैमरा होगा। जिसमें आप आमतौर पर गाने सुनते हैं मेटा के इस और बर्ड्स का नाम Camera buds बताया जा रहा है।

कैसा होगा Camera Buds

रिपोर्ट्स के मुताबिक कैमरा बर्ड्स के दोनों बड्स में कैमरा इनस्टॉल होगा। यह कैमरा आपके आसपास के चीजों को रिकॉर्ड कर आपके सवालों का जवाब देगा। कहां जाता है मेटा का यह प्रोजेक्ट फिलहाल अभी शुरुआती चरण में है। अभी इसका प्रोटो टाइप यानि डिजाइन तक फाइनल नहीं हुआ है। Camera buds में AI का भी सपोर्ट मिलेगा। जो कि अनुवाद भी करेगा दोनों बड्स में बाहर की और कैमरे लगे होंगे। रिपोर्ट के अनुसार इन बड्स में लगे कैमरे के साथ मल्टी मॉडल AI का सपोर्ट होगा। हालांकि अभी तक या साफ नहीं है कि यूजर के साथ बड्स का कम्युनिकेशन लैग फ्री होगा या फिर कंपनी के स्मार्ट ग्लास की तरह होगा।

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button