अन्य खबरें

Mother Day 2024 Gift: मदर डे पर गिफ्ट करे अपनी माँ को एप्पल वाच, ब्लिंकिट लाया अपने ग्राहकों के लिए ये खास ऑफर

Mother Day 2024 Gift : मदर डे के खास मौके पर ब्लिंकिट अपने ग्राहकों को एप्पल वॉच डिलीवर कर रही है। इसके साथ ही वह अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रहा है। इस मौके पर ग्राहक ब्लिंकिट से एप्पल वॉच (2nd Gen) ऑर्डर कर सकते हैं। इस वॉच को ग्राहक कम कीमत पर अपना बना सकते हैं। इसके साथ ही एप्पल वॉच सेकंड जेनरेशन पर कंपनी 5% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

आपको बता दे हाइपर लोकल डिलीवरी स्टार्टअप ब्लिंकिट ने अपने ग्राहकों के लिए एक और सुविधा जारी की है। जिसके तहत ग्राहक अब अपने मां के लिए एप्पल वॉच मंगा सकते हैं। वह भी डिस्काउंट ऑफर पर। यह खास ऑफर सिर्फ मदर्स डे पर लॉन्च किया गया है। इसके तहत ग्राहक ब्लिंकिट की ऐप पर जाकर एप्पल वॉच को ऑर्डर कर सकते हैं। मौजूदा समय पर ब्लिंकिट ऍप पर एप्पल वॉच सेकंड जेनरेशन उपलब्ध है। इसके साथ ही ब्लिंकिट इस पर 5% का डिस्काउंट ऑफर भी दे रहा है।

कितने में मिल रही है एप्पल वॉच

एप्पल वॉच सेकंड जनरेशन की कीमत की बात करें, तो कंपनी इस वॉच को 28405 रुपए में ऑफर कर रही है। वॉच को ग्राहक बैंक का ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। इस वॉच को 29900 रुपए की एमआरपी के साथ शोकेस किया गया है। इसके साथ ही ग्राहकों को 5% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। अगर ग्राहक के पास SBI, ICICI Debit या Credit Card के साथ खरीदारी करते हैं तो वॉच को कम से कम खरीद सकते हैं। कंपनी वॉच पर ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस चीज की खबर ब्लिंकिट के Blinkit CEO Albinder Dhindsa ऑफिशियल एक सैंडल पर पोस्ट को सजा करते हुए जानकारी दी पोस्ट के अनुसार एप्पल वॉच को दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, लोकेशन पर ही ऑर्डर किया जा सकता है। यह डिस्काउंटेड प्राइस सिर्फ मदर्स डे के स्पेशल दिन के लिए ही कंपनी ने इस चीज की शुरुआत की है। तो अगर आप अपनी मां के लिए एप्पल वॉच मांगना चाहते हैं तो आप फिर ऑफर का लाभ Blinkit ऐप से ले सकते हैं।

Related Articles

4 Comments

  1. Yesterday, while I was at work, my sister stole my iPad and tested to see if it can survive a 25 foot drop, just so she can be a youtube sensation. My apple ipad is now broken and she has 83 views. I know this is entirely off topic but I had to share it with someone!

  2. Magnificent website. Plenty of helpful information here. I am sending it to a few friends ans also sharing in delicious. And of course, thanks for your effort!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button