खेती-किसानी

Relationship में बार-बार हो रहे हैं मनमुटाव, ऐसे करें रिश्ते को मजबूत

किसी भी रिश्ते में लड़ाई होना आम बात है. मगर उस लड़ाई की वजह से आपको ऐसा लग रहा है कि आपके रिश्ते में दूरियां आ रही हैं या फिर आपके रिलेशनशिप में पहले जैसा वो प्यार और अपनापन नहीं रहा, जो पहले था. तो ऐसे में जल्द ही आपको अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए. नहीं तो आपका रिश्ता और ज्यादा बिगड़ भी सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे रिलेशनशिप टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.

पार्टनर को सेफ महसूस कराएं

किसी भी रिलेशनशिप में अगर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता है तो वो रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता. इसलिए अपने रिलेशनशिप को इतना स्ट्रांग बनाएं कि उससे पार्टनर को कभी भी डर न लगें. इसके लिए उसके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं. इससे आप एक दूसरे के दिल की बात अच्छे से समझ पाएंगे और आपके बीच दूरियां खत्म होने लगेंगी.

how-to-strengthen-relationships-dealing-with-repeated-mood-swings
how-to-strengthen-relationships-dealing-with-repeated-mood-swings

पार्टनर की भावनाओं को समझें

जब एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर से अपना दुख व्यक्त करे या फिर उसे कुछ बताने की कोशिश करें तो उसकी बात को सुनें. वहीं एक दूसरे से इस बारे में बात करें कि इस रिलेशनशिप में आपको कैसा महसूस होता है. क्या आप इस रिश्ते से खुश हो या नहीं. अगर आप अपने पार्टनर से अपने मन की बात खुल कर करेंगे तो इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा. इसके अलावा इससे आप अपने पार्टनर को और करीब से जान पाएंगे.

लड़ाई करने की जगह शांत रहें

अगर आपके पार्टनर से आपकी बार-बार लड़ाई हो रही है, तो ऐसे में उनसे बात करें। लड़ाई या बहस करने की जगह शांति से उनकी बात सुनें. इसके अलावा ये समझने की जगह कि लड़ाई में कौन सही है और कौन गलत. इसकी जगह एक दूसरे को समझने का प्रयास करें. लड़ाई के समय अपने पार्टनर को कभी भी जज नहीं करें, नहीं तो इससे आपका रिश्ता और ज्यादा खराब हो जाएगा. अगर फिर भी आपकी लड़ाई खत्म नहीं हो रही है तो ऐसे में बिना कुछ बोले आप एक दूसरे को गले लगा लें. इससे आप रिलैक्स फील करेंगे और आपको अच्छा महसूस होगा.

how-to-strengthen-relationships-dealing-with-repeated-mood-swings
how-to-strengthen-relationships-dealing-with-repeated-mood-swings

पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं

अगर आपको अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाना है, तो इसके लिए अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं. इसके अलावा उनसे बात करते समय अपना ध्यान किसी और चीज में न लगाएं. उनको अपना पूरा समय दें. इसी के साथ समय-समय पर उनके साथ बाहर कई छुट्टियों पर जाएं. साथ ही इससे आपको अपने काम से थोड़ा रिलैक्स फील होगा.

how-to-strengthen-relationships-dealing-with-repeated-mood-swings
how-to-strengthen-relationships-dealing-with-repeated-mood-swings

Back to top button