Tata Tech Shares : टाटा शेयर की तिमाही महीने में निवेशकों को निराशा देखने को मिली है। दरअसल खबरों के मुताबिक कंपनी के शेयर 6 मई को करीब 5 फीसदी तक गिर गए। जबकि कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उनका शुद्ध मुनाफा 28 फ़ीसदी यानी की 157 करोड़ आ रहा है। जो कि पिछले तिमाही में इससे ज्यादा ही था। 217 करोड रुपए इसके साथ ही कंपनी के मुनाफे में आठ प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट की मुख्य वजह यह बताई जा रही है, कि कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ बहुत सुस्त है। इसके साथ ही डिफॉल्ट टैक्स ऐसेट के राइट बैक के चलते अन्य स्रोतों की आई कम हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ इस साल काफी सुस्त रहा है कंपनी ने एक प्रतिशत से भी काम का ग्रोथ इस बार दर्ज कराया है। इस तिमाही में कंपनी का ग्रंथ 1301 करोड रुपए का था। जो ठीक पिछले तिमाही में 1289.5 करोड़ रहा था। इसके साथ ही 8% तक रेवेन्यू ग्रोथ घट चुका है। टाटा टेक शुक्रवार को 3 मई को बाजार का कारोबार खत्म करने के बाद अपने नतीजे जारी किए थे। आपको बता दे की टाटा टेक कंपनी के सबसे बड़े क्लाइंट जेएम फाइनेंशियल और Vinfast मुश्किलों में फंसी है। जिनका असर टाटा टेक के रेवेन्यू में देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने कहा कि जून की माई के नतीजे पर भी Vinfast का असर देखने को मिल सकता है।
कंपनी के एविडा मार्जिन EBITDA Margin की बात करें तो 18.4 प्रतिशत रहा है। जेएम फाइनेंशियल ने अपने वित्त वर्ष 2025-2056 के बीच कंपनी के सर्विसेज सेगमेंट में आने वाले रेवेन्यू अनुमान में 11 से 15 फ़ीसदी की कटौती की है। इसके अलावा ब्रोकरेज ने दोनों वित्त वर्ष के लिए कंपनी के मार्जिन के अनुसार 0.60 की कटौती की है।
एनएसई से के रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 1:00 बजे के करीब पेटीएम के शेयर 3.5 फीसदी से गिरकर 1048.5 के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही इस साल पेटीएम ने 11.17 सीसीडी की गिरावट दर्ज की। इस गिरावट की वजह से निवेशक काफी ज्यादा परेशान है।