शेयर बाजार ने भारी उतार-चढ़ाव के बाद एक नई ऊंचाइयों को हांसिल किया है। आज के कारोबारी सेशन के बाद पहली बार सेंसेक्स 408 अंकों से ज्यादा की की बढ़त के साथ 74,085.99 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 117 अंकों की उछल के साथ 22,474.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
आज शेयर बाजार ने भले ही एक ऐतिहासिक ऊंचाई हांसिल की है लेकिन बाजार का मार्केट वैल्यू आज के सत्र में घटा जिससे निवेशकों को काफी नुकसान भी हुआ है।
आज के ट्रेड में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार निचले लेवल से रिकवर होकर बंद हुआ है। इसके अलावा ऑटो, एफएणसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंकों सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर्स तेजी और 11 गिरकर, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 32 शेयर्स तेजी और 18 गिरावट के साथ बंद हुए।