Kalanithi Maran Net Worth : देश की सबसे बड़ी टेलीविजन ब्रॉडकास्ट नेटवर्क सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के प्रमोटर और सीईओ Kalanithi Maran और उनकी पत्नी को बीते वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज मिला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 में उन्हें तकरीबन 87.5 करोड रुपए का सैलरी पैकेज मिला था। हालांकि उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी से इनकार कर दिया। आपको बता दे की सन टीवी नेटवर्क देश का सबसे बड़ा टेलिविजन ब्रॉडकास्ट कंपनी है इनके तमिल, तेलगु कन्नड़ और मलयालम भाषा में टेलीविजन चैनल है। इसके अलावा एफएम रेडियो स्टेशन, न्यूज़पेपर है।
सन ग्रुप के अध्यक्ष और फाउंडर सीईओ कलानिधि मारन का जन्म 24 जुलाई 1964 में हुआ था। सीईओ कलानिधि मारन के सर्वाधिक लाभदायक प्रसारक सन नेटवर्क के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। जून 2010 में उन्होंने भारत की सर्वाधिक लाभदायक एयरलाइन स्पाइसजेट का भी अधिकरण किया था। आपको बता दें कि सीईओ Kalanithi Maran की कुल Net Worth 3 मिलियन डॉलर की है। जबकि उनकी बेटी काव्य मारन की कुल नेटवर्क 409 करोड रुपए है।
रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने बताया कि कलानिधि मारन और कावेरी मारन को कुल 13.87 करोड रुपए की सैलरी मिली थी। वहीं Ex-Gratia और बोनस के तौर पर 73.63 करोड रुपए मिले हैं। उन्हें कल 87.5 करोड रुपए मिले इस पैकेज को पाने के बाद वह देश के सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज पाने वाले फाउंडर बन गए। कलानिधि मारन की कंपनी में 75% की हिस्सेदारी है। बीते वर्ष में सन टीवी नेटवर्क की कुल आमदनी 3883.22 करोड रुपए से गिरकर 3653.35 करोड रुपए पर आ गई थी।
आपको बता दे कि अमेरिका की दिग्गज तकनीकी कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ है। उन्होंने साल 2019 में कुल 28.1 करोड डालर यानी तकरीबन 2144.53 करोड रुपए की सैलरी मिली थी। अल्फाबेट ने जानकारी दी इस साल उनका वेतन बढ़कर 20 लाख डॉलर तकरीबन 15.26 करोड रुपए हो जाएगी। पिचाई की सैलरी अल्फाबेट कर्मचारियों के औसत कुल वेतन के 1085 गुना है बता दे सुंदर पिचाई 1972 में भारत के चेन्नई में जन्मे थे।