Asian Paints Share Price : पेंट इंडस्ट्री में Asian Paints की Monopoly है उन्होंने हाल ही में अपना रिपोर्ट जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया उन्होंने मार्च क्वार्टर में कुल 1275.3 करोड़ की प्रॉफिट दर्ज किया है। इसके साथ ही उन्होंने 1.3% की ग्रोथ दर्ज कराई है। आपको बता दे की कंपनी का टोटल रेवेन्यू 8730.76 करोड़ रहा है जो की पिछले साल 8787.3 करोड़ था। इस साल कंपनी का जो रेवेन्यू था वह 0.64% घटकर दर्ज हुआ है।
कंपनी का कहना है कहीं ना कहीं प्रॉफिट को लेकर कुछ ना कुछ कमी हुई है। सात ब्रोकरेज फ्रॉम मनी कंट्रोल के अनुसार पिछले तिमाही में 9017 करोड रुपए आने की उम्मीद थी। जो पिछले साल की समान तिमाही के 8787 करोड़ था, जो की इस तिमाही 2.6% अधिक है मार्च तिमाही में लाभ लगभग 1313 करोड रुपए की उम्मीद थी। जो पिछले साल 1258 करोड रुपए से 4.4% अधिक है।
तिमाही में कंपनी ने ब्याज कर और परिशोधन से पहले की कमाई 9.3 प्रतिशत कम होकर 1692 करोड रुपए हुई है। अगर कंपनी के EBITDA margins की बात करें तो सालाना आधार पर 170 बीपी घटकर 21.1% पीसीबी हो गया है।
एशियन पेंट के बोर्ड में अक्टूबर 2023 में घोषित किया था, कि वह 5.15 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड अपने निवेशकों को देंगे इसके साथ ही फाइनेंशियल ईयर 2024 में उन्होंने 33.30 रुपये पर शेयर। वह भी 60% पर payout ratio के साथ देने का फैसला किया था।
इसी के साथ कंपनी Amit Syngle, Managing Director and CEO ने यह भी कहा कि “कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2024 में 35000 करोड़ के रेवेन्यू का आंकड़ा पार कर चुके हैं। उसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो डेकोरेटिव और इंडस्ट्री कोटिंग कंबाइंड हुई है। वह वॉल्यूम 10% के साथ ग्रोथ हो रहा है। जिसका मतलब है 3.9% पर ईयर सेगमेंट रजिस्टर किया जा रहा है डबल डिजिट ग्रंथ के साथ, इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि हम डिमांड कंडीशन पर भी ध्यान दे रहे हैं जो कि हमारे फेवर में है मानसून फोरकास्ट को लेकर हम लगातार अपने ब्रांड में इन्नोवेट कर रहे हैं साथ ही इन्वेस्ट कर रहे हैं अपने ब्रांड में इसके साथ कंपनी ने आगे कहते हुए कहा कि जिससे हमारे जो कंज्यूमर है उनका इंटरेस्ट बना रहे। “
इसके साथ ही कंपनी के सीईओ ने यह भी कहा कि वह न्यू कलेक्शन और एक्सपेंडिंग के स्टोर को लेकर काफी ज्यादा खुश है। उन्होंने यह भी कहा कि वह साल दर साल डबल डिजिट के साथ ग्रोथ कर रहे हैं। इसके साथ आने वाले हमारे एशियन पेंट के प्रोडक्ट काफी ज्यादा कंज्यूमर के बीच फेमस है। आपको बता दे की कंपनी ने सिर्फ ऑटोमेटिक बिजनेस में ही 2000 करोड़ का रेवेन्यू मार्क टच कर दिया है। इसके साथ डेकोरेटिव बिजनेस में 10% की ग्रोथ हमें फाइनेंशियल ईयर 2024 में देखने को मिले था। आपको बता दे की डेकोरेटिव मार्केट में एशियन पेंट्स को 1.8% का घटाओ देखने को मिला है। इसका रीजन यह बताया जा रहा है क्योंकि डेकोरेटिव मार्केट में एशियन पेंट्स की उतनी डिमांड नहीं है।