Apollo Tyres के Share में कल यानि बुधवार 22 मई 2024 को एक बड़ी ब्लॉक डील (Block Deal) देखने को मिल सकती है। CNBC-TV18 से मिली रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा रहा है, कि इस ब्लॉक डील में कंपनी करीब 1000 करोड़ के शेयर की बिक्री हो सकती है। इन शेयर का फ्लोर प्राइस 460 रुपए से लेकर 465 के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म वॉरबर्ग पिनकस के पास अपनी सब्सिडियरी के जरिए अपोलो टायर्स में कुल 13% हिस्सेदारी है।
कंपनी के शेयर की बात करें तो अपोलो टायर्स के शेयर मंगलवार 21 मई को 2.03 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 482.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत में अब तक कंपनी के शेयर में करीब 6.48 फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 साल में उनके शेयर का भाव 30.57 फ़ीसदी बढ़ा है।
अपोलो टायर का शुद्ध मुनाफे की बात करें तो सालाना 14 फ़ीसदी घटकर यह 354 करोड़ पर रहा है। जो पिछले वित्त वर्ष में 410 करोड रुपए था। वहीं इसके रेवेन्यू इस दौरान 0.2 फ़ीसदी बढ़कर 1028 करोड रुपए रहा है। जो पिछले वित्त वर्ष में 6247.3 करोड रुपए था।
कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बात करें तो मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 1028 करोड रुपए रहा है। जो इसके पिछले वर्ष इसी तिमाही में 998.4 करोड़ था। वही इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन थोड़ा बेहतर होकर 16.4 फीसदी दे रहा है। जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 16 फ़ीसदी था।
रिपोर्ट के अनुसार मॉर्गन स्टेनली ने शेयर को इक्वल वेट रेटिंग के साथ 472 रुपए का टारगेट दिया है। कंपनी ने कहा बढ़ती कॉस्ट का दबाव कम से ग्रोथ में मदद मिलेगी। बढ़ती कास्ट का दबाव कम करने के लिए कीमत बढ़ा रहे हैं कीमत बढ़ने से आए ग्रोथ कम हो सकती है।