दुनिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के घर इन दोनों खुशियों का अंबार उमर पड़ा है। उनके बेटे की शादी की तारीख टाई होने के बाद से ही उनके घर खुशियां आ रही है। हाल ही में रिलायंस का डिज्नी के साथ मंजर उनके लिए बड़ी डील थी, जिसके बाद अब एक और डील उनके हाथ लग गई है। दरअसल, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सब्सिडियरी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने श्रीलंका की एलिफेंट हाउस के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इसके बाद से कोला मार्केट में हलचल तेज हो गई है।
इस डील के तहत रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पूरे भारत में एलिफेंट हाउस ब्रांड के तहत आने वाले बेवरेज की मैन्युफैक्चरिंग मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के राइट्स हासिल किए हैं। यह दिल ऐसे समय में हुई जब 2022 में आरसीपीएल ने पूरे ड्रिंक ग्रुप से 22 करोड रुपए में कैंपा कोला की डील की थी। वहीं, अब एलिफेंट हाउस के साथ आरसीपीएल की ताजा डील पेप्सीको और कोका-कोला के सामने चुनौती है।