Airtel New Plan : एयरटेल अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है। जिसमें एयरटेल के प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करने पर अब एयरटेल के यूजर्स को नेटफ्लिक्स फ्री में देखने को मिलेगा। इससे पहले हॉटस्टार का प्लान फ्री में देखने को मिलता था। लेकिन अब एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान के रिचार्ज पर नेटफ्लिक्स को फ्री कर दिया है। इसके साथ इस प्रीपेड प्लान में 5G अनलिमिटेड यूजर्स को मिलेगा। आपको बता दे कि इस प्रीपेड प्लान की कीमत 1499 रुपये है।
Airtel 1499 Postpaid Plan
एयरटेल ने अपने यूजर्स को खास में ध्यान में रखते हुए इस प्लान को लांच किया है। इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है। जिसमें यूजर्स को रिचार्ज करने के बाद 3GB डाटा हर दिन 84 दिनों के लिए मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आपको 5G अनलिमिटेड मिलेगा। तथा आप इसमें अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं, और मैसेज भेज सकते हैं। इसके साथ इस रिचार्ज के कुछ बेनिफिट्स भी है। जैसे 1499 रुपये के पोस्टपेड रिचार्ज करने पर यूजर्स को फ्री में नेटफ्लिक्स का एक्सेस मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक 1499 के प्लान का पॉइंट नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान का बंडल सब्सक्रिप्शन के तौर पर दिया जाएगा। इस सब्सक्रिप्शन में नेटफ्लिक्स के बेसिस प्लान के तहत यूजर्स एक ही डिवाइस में नेटफ्लिक्स को एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसमें सिर्फ 720p तक का ही कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर इसका रिचार्ज एयरटेल हेलो ट्यून से भी कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं रिचार्ज
एयरटेल के खास प्लान का रिचार्ज करने के लिए यूजर्स गूगल, फोन पे वह अन्य रिचार्ज प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर इस 1499 रुपये के पोस्टपेड प्लान को एयरटेल एप से भी कर सकते हैं। रिचार्ज करने के बाद आपको एयरटेल के ही एप में नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान का सब्सक्रिप्शन आपको मुफ्त में मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको बता दे कि इस प्लान में नेटफ्लिक्स के 84 दिन का बेसिक प्लान आपको देखने को मिलेगा।
क्या है 1499 के एयरटेल रिचार्ज में
एयरटेल के 1499 रुपये के पोस्ट पर रिचार्ज के तहत यूजर्स को 3GB 4G डाटा प्लस अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। साथी आप इसमें अनलिमिटेड कॉल कर सकते। इसकी वैलिडिटी की बात करें तो यह 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा। साथ में आपको 3 महीने का नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान का सब्सक्रिप्शन आपको मुफ्त में दिया जाएगा। जिसमें आप एक डिवाइस पर ही नेटफ्लिक्स का एक्सेस ले सकते हैं। साथ ही आप इसमें 720p तक कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं।
Ищите в гугле
I conceive this web site has some rattling superb info for everyone :D. “Nothing surely is so disgraceful to society and to individuals as unmeaning wastefulness.” by Count Benjamin Thompson Rumford.
Dead pent subject material, Really enjoyed looking at.
I?¦ve learn several excellent stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting. I surprise how much attempt you put to make this kind of great informative website.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.