Tuesday Box Office Collection: सिनेमाघर में इन दोनों एक अजीब सा सूखापन सा पड़ा हुआ है। दर्शन को की माने तो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने सिनेमा घर से दूरी बना ली है। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों जो फिल्में की कमाई हो रही है, बीते काफी वक्त से रिलीज हुई लगभग सभी फिल्मों का हाल एक जैसा ही रहा है। इन दोनों सिनेमा घर में मनोरंजन के लिए मनोज बाजपेई की फिल्म ‘भैया जी’ और राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ लगी है। दोनों ही फिल्मों में दर्शन को काफी उम्मीदें थी। लेकिन दोनों फिल्में एक तरीके से दर्शकों के नजरिए से खरी नहीं उतरी। मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का कैसा हाल ,यह जानते हैं।
श्रीकांत (Srikanth)
अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमाघर में दस्तक दी थी। यह फिल्म श्रीकांत बोला कि बायोपिक है। 40 करोड रुपए के बजट में बनी, इस फिल्म राजकुमार ने श्रीकांत बोल का किरदार निभाया है। वैसे तो फिल्में राजकुमार राव की का एक्टिंग की काफी तारीफें की गई है। लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास प्यार नहीं दिखाया है। इन दोनों जैसा की आधिकारिक बायोपिक को दर्शकों की ओर से ठंडी प्रक्रिया मिल रही है। वैसे इस फिल्म को भी वैसे ही प्रतिक्रिया मिली।
श्रीकांत ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी। मगर वीकेंड पर फिर से फिल्म का ग्राफ गिर गया। फिल्म श्रीकांत की कमाई अब लाखों में सिमट गई है। यह फिल्म हिट का टैगा पाने में असफल होती दिख रही है। ताजा खबर के मुताबिक 19वें दिन श्रीकांत ने कुल 90 लाख रुपए का कारोबार किया था। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 38.75 करोड़ हो गया है। जहां तक के इसके कलेक्शन को देखा जाए, तो यह सिर्फ अपनी लागत तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकती है।
भैया जी (Bhaiya Ji)
श्रीकांत के अलवा सिनेमाघरों में एक और फिल्म लगी हुई है जिसका नाम है ‘भैया जी’ मनोज बाजपेई द्वारा अभिनय इस फिल्म में हमें मनोज बाजपेई गैंगस्टर के रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। मगर यह फिल्म उम्मीद पर खड़ा करने में असफल रही। भैया जी मनोज बाजपेई इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आए। फिल्म की कमाई देखकर लग रहा है। उनके स्टंट और एक्शन का जादू नहीं चल पाया।
भैया जी ने अपने पहले सोमवार यानी चौथे दिन 90 लाख रुपए का कारोबार किया था। वही ताजा खबर के मुताबिक पांचवें दिन 50 लाख रुपए का कारोबार किया है। इस तरह से इतने दिनों में यह फिल्म 6.7 करोड रुपए का ही कलेक्शन कर पाई है। भैया जी के बाद दर्शकों को अभी उम्मीद है कि जानवी कपूर राजकुमार राव की ‘मिस्टर एंड मिस्टर माही’ रिलीज से शायद बॉक्स ऑफिस की रौनक लौट आए।