शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया. हालांकि उनकी एक्टिंग दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बचपन में अपने पिता की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एक्टिंग की शुरुआत भले की थी, लेकिन अब वो अपनी डायरेक्टोरियल वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू में उनकी वेब सीरीज के एक्टर ने बताया कि आर्यन खान कैसे डायरेक्टर हैं?
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आए निशांत खंडूजा आर्यन खान की पहली डायरेक्टोरियल वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं. हालांकि बाकी कास्ट या प्रोजेक्ट से जुड़ी कोई और जानकारी उन्होंने शेयर नहीं की. लेकिन उन्होंने आर्यन खान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “आर्यन खान सीन को समझाना अच्छे से जानते हैं, वो काम को बहुत आसान बना देते हैं. उनके बात करने का तरीका और उनकी शब्दावली बहुत ज्यादा अच्छी है. वो किसी वीडियो को दिखाकर नहीं कहते कि इसे ऐसे करना है, बल्कि वो ऐसे शब्दों को इस्तेमाल करके समझाते हैं जिससे उस सीन को करने और समझने में एक्टर को बहुत मदद मिलती है.”
आर्यन खान की ‘स्टारडम’
सीरीज की बात करें तो इसे फिलहाल के लिए ‘स्टारडम’ नाम दिया गया है, जो 6 एपिसोड की होने वाली है. इसकी पूरी स्क्रिप्ट खुद आर्यन खान ने लिखी है. आर्यन खान के इस प्रोजेक्ट के प्रोडक्शन का काम उनके पिता की कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ कर रही है. निशांत ने आर्यन खान के काम और उनके काम करने के तरीके की खूब तारीफ की. निशांत ‘फाइटर’ फिल्म के अलावा ‘पति पत्नी और वो’ फिल्म और टीवी सीरियल ‘जमाई 2.0’, ‘क्रिमिनल जस्टिस 2.0’ सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. ‘फाइटर’ में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई. इसके साथ ही उन्होंने ‘फाइटर’ को लेकर कहा, “ये फिल्म सभी की मेहनत का नतीजा है, जो मेरे काफी करीब है.”
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
Magnificent site. Lots of helpful info here. I am sending it to several buddies ans additionally sharing in delicious. And certainly, thanks to your effort!
Appreciate it for this marvelous post, I am glad I found this site on yahoo.
I must show my passion for your kind-heartedness for men who really want help with in this concept. Your real commitment to getting the message along appeared to be pretty informative and has consistently made associates much like me to reach their targets. Your invaluable hints and tips means a great deal to me and even further to my peers. Best wishes; from each one of us.
I discovered your blog site on google and check a few of your early posts. Continue to keep up the very good operate. I just additional up your RSS feed to my MSN News Reader. Seeking forward to reading more from you later on!…