डीएम के नेता ए. राजा ने एक विवादित बयान दिया है. राजा ने कहा है कि मुझे रामायण और भगवान राम पर भरोसा नहीं है. राजा ने यहां तक कहा कि ‘अगर ये आपका जय श्री राम है, अगर ये आपकी भारत माता की जय है तो हम उस जय श्री राम और भारत माता की जय को कभी स्वीकार नहीं करेंगे, तमिलनाडु स्वीकार नहीं करेगा.’ डीएमके नेता ने कहा कि ‘तुम जाकर कहो, हम राम के शत्रु हैं.’
डीएमके नेता के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि भारतीय आस्था को अपमानित करना, भारतीय संस्कृति और संस्कार की निंदा करना इंडिया गंथनधन का पॉलिटिकल एजेंडा बन गया है. बीजेपी ने कहा कि डीएमके के एक नेता कल सुप्रीम कोर्ट गए थे.
भारतीय जनता पार्टी ने क्या कहा?
बीजेपी ने ए. राजा के उस बयान पर भी कड़ी आपत्ति जाहिर की है कि भारत कभी देश नहीं था बल्कि एक सबकटीनेंट है. बीजेपी ने इसको माओवादी विचारधारा कहा है. बीजेपी ने सख्त लहजे में कहा कि ‘तमिलनाडु को राम का दुश्मन बताने वाले वही महाशय हैं जो 2जी घोटाले में मुख्य आरोपी थे. ये टिप्पणी पहले स्टालिन ने भी की भी थी.’