Blackout Teaser Release : अभिनेता विक्रांत मैसी की पिछले फिल्म ’12वीं फेल’ जो कि बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फिल्म बानी। इसमें अभिनेता विक्रांत की एक्टिंग की जमकर तारीख की गई। इन दिनों विक्रांत मैसी अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लैकआउट’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म के निर्देशक और फिल्म की कहानी की जिम्मेदारी देवांश भावसार ने संभाली है। फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा हमें मोनी रॉय और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक ‘ब्लैकआउट’ का टीज़र जारी कर दिया गया है। जो की ट्रेलर और कॉमेडी से भरपूर है।
Waqt badalne wala hai, #Blackout hone wala hai 👀🤫#Blackout streaming June 7th exclusively on #JioCinemaPremium#BlackoutOnJioCinema #teaser
Subscribe to JioCinema Premium at Rs.29 per month.
Exclusive content. @VikrantMassey @Roymouni @WhoSunilGrover @focusedindian… pic.twitter.com/6Kwg6YQ4Hp
— Jio Studios (@jiostudios) May 21, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक ‘ब्लैक आउट’ का प्रीमियर 7 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ मराठी भाषा में रिलीज किया जाएगा। स्टूडियो ने कुछ देर पहले फिल्म के ‘ब्लैकआउट’ का टीचर एक अकाउंट पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा “वक्त बदलने वाला है ब्लैकआउट होने वाला है”
आपको बता दे की ब्लैकआउट के टीचर में विक्रांत खुद को बादशाह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के टीचर को देखकर यह चल रहा है कि फिल्म में हमें सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी तीनों का मिक्सर देखने को मिलेगा। विक्रांत के अलावा मांय रॉय , सुनील ग्रोवर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभी वह फिलहाल ब्लैकआउट के बाद ‘द साबरमती रिपोर्ट’ नजर आएंगे। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म होगी। जो की 2002 में गोधरा ट्रेन की घटना पर आधारित होगी। उनकी यह फिल्म 2 अगस्त 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोकरा नजर आएंगे।
I love it when people come together and share opinions, great blog, keep it up.
I was just searching for this information for a while. After six hours of continuous Googleing, finally I got it in your website. I wonder what’s the lack of Google strategy that don’t rank this kind of informative sites in top of the list. Normally the top websites are full of garbage.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/ur/register-person?ref=WTOZ531Y