मनोरंजन

Ramayan Movie: रामायण फिल्म में ये एक्टर साझा करेंगे स्क्रीन रणबीर कपूर, तस्वीर पोस्ट कर की पुस्टि

Ramayan Movie Update in hindi : नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण हिंदी में सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर तथा माता सीता का किरदार साई पल्लवी निभाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल रहा है, कि यह फिल्म कहां पर सूट हो रही है। बीते दिनों इस फिल्म की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी। इन तस्वीरों में हमें राम के किरदार में रणबीर कपूर तथा सीता के किरदार में साई पल्लवी दिखाई दे रहे थे। हाल ही में फिल्म से जुड़े एक और कलाकार की पुष्टि की गई है। जिसमें उन्होंने यह बताया की फिल्म से एक और किरदार जुड़ रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण फिल्म में हमें एक और किरदार देखने को मिलेगा। जिस किरदार को अजिंक्य देव निभा रहे हैं। उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की पुष्टि की हालांकि अभिनेता ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कोई भी खंडन नहीं किया है।

These actors will share the screen with Ranbir Kapoor in Ramayan film, confirmed by posting the picture
These actors will share the screen with Ranbir Kapoor in Ramayan film, confirmed by posting the picture

अजिंक्य देव ने रणबीर कपूर के साथ एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “तो अब इस फोटो पर स्पष्टीकरण के लिए… आरके के साथ फिल्म रामायण में एक शानदार भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं। यह डेढ़ साल बेहद ही अद्भुत रहा है, क्योंकि मैंने पहली बार मां नीतू सिंह कपूर के साथ स्क्रीन साझा की थी। इसके बाद एक वेब सीरीज के लिए करिश्मा कपूर के साथ हूं और अब रणबीर कपूर के साथ।”

इस पोस्ट में हमें अजिंक देव और रणबीर कपूर एक साथ दिखाई दे रहे हैं। जिसमें रणबीर कपूर ब्लैक कलर की शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके को स्टार अजिंक्य देव भी काले कलर के टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं। अजिंक्य देव ने बताया कि वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और जल्दी फिल्म की शूटिंग के साथ जुड़ने वाले हैं।

आपको बता दे की रामायण फिल्म का दशकों में बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के कुछ ना कुछ अपडेट आए दिन आते रहते हैं। अभी हाल ही में फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी का लुक इंटरनेट पर लीक हो गया था। जिसे देखकर दर्शकों में एक काफी उत्साह देखने को मिला है। वही इस फिल्म में टीवी पर राम के किरदार निभा चुके अरुण गोविल इस फिल्म में ‘दशरथ’ का रोल निभाते हुए दिखाई देंगे। कैकेयी के रूप में लारा दत्ता इस किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे।

Related Articles

9 Comments

  1. I’ve been absent for a while, but now I remember why I used to love this blog. Thank you, I’ll try and check back more frequently. How frequently you update your website?

  2. I carry on listening to the news broadcast speak about getting free online grant applications so I have been looking around for the finest site to get one. Could you tell me please, where could i acquire some?

  3. Hello There. I discovered your weblog the usage of msn. That is a very well written article. I’ll make sure to bookmark it and return to learn more of your helpful information. Thanks for the post. I’ll definitely return.

  4. I’m not certain the place you’re getting your information, but great topic. I needs to spend a while studying more or figuring out more. Thank you for magnificent info I used to be in search of this info for my mission.

  5. Hello! This is my 1st comment here so I just wanted to give a quick shout out and tell you I really enjoy reading through your articles. Can you suggest any other blogs/websites/forums that cover the same topics? Thank you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button