आमिर खान के बेटे जुनैद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने एक अजीब सा मेकअप लगा रख्हा है। जिसे देख कर लोग सोच में पड़ गए की ये कर डाला। सोर्सेज की माने तो जुनैद जल्द ही बड़े परदे पर दिखाई देंगे। जुनैद ने इस वीडियो में काफी मेकअप कर रक्खा है।
क्या है मेकअप की असलियत
आमिर खान जुनैद खान के मेकअप का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे जुनैद काफी ज्यादा मेकअप किये हुए नज़र आ रहे है। दरसल इस मेकअप करने की सच्चाई कुछ और है। आपको बता दे की आमिर खान के बेटे जुनैद जल्द ही बड़े परदे पर दिखेंगे। जिसकी वजह से वो इन दिनों थिएटर कर रहे है , जिससे वो अपनी एक्टिंग की प्रतिभा को निखार सके। वायरल वीडियो में दिखाए गए मेकअप की वजह, ये है की थिएटर में वो शिखंडी का किरदार निभा रहे है। इसी वजह से चेहरे पर इतना मेकअप किये हुए है।
कला काजल और माथे पर तिलक लगाए
थिएटर से बाहर आते ही मीडिया की लाइन लग गयी। जब मीडिया ने उन्हें इस लुक में देखा तो हैरान हो गए। इस पर जुनैद ने कहा की वो भी मेकअप में है। दरसल हुआ ये की जुनैद ने आँखों पर ढेर सारा काजल और थे पर बड़ा सा टिका लगाए हुए थे। जिस वजह से मीडिया के लोग देख कर हैरान हो गए। बाद में पता चला की, ये मेकअप किरदार के लिए किया हुआ है।
यूजर ने किया कमेंट
वीडियो के वायरल होते ही इंस्टाग्राम पर लोगो के कमेंट की भीड़ लग गयी। लोगो ने अलग अलग प्रक्रिया दे कर वीडियो के बारे में बताया। एक यूजर ने लिखा “ये क्या कर डाला” वही दूसरे यूजर मजाकिया अंदाज़ में लिखा “पापा की पारी” ऐसा करके बहुत से लोगो ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.