Homi Adajania निर्देशक में बन रही फिल्म मर्डर मुबारक का Trailer फैंस के रिलीज़ कर दिय गया है। इस फिल्म से करिश्मा कपूर बॉलीवुड में फिर से वापसी करने की तयारी में है। इस फिल्म की कहानी में आप पंकज कपूर , सारा अली खान, विजय वर्मा व अन्य कलाकार आपको मुख्या किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। ट्रेलर की शुरुआत में आपको एक क्लब दिखाया जाता है जहाँ पर सारे किरदार, एक मोमेंट को एन्जॉय करते हुए दिखाए जाते है, माहौल एक दम खुशमिज़ाज़ सा था, लेकिन अगले ही पल इस क्लब में एक मर्डर हो जाता है। इस मर्डर केस को सुलझाने के लिए एसपी यानि पंकज त्रिपाठी को दिया जाता है।
माहौल अचानक से गंभीर इस्थिति में हो जाती है।
रिपोर्ट्स की माने तो फैंस इसे कही न कही शहीद कपूर की फिल्म “36 China Town” की कॉपी कह रहे है। इस फिल्म में आपको मर्डर मिस्ट्री को को सोल्व करते हुए दिखाया जाता है। इस फिल्म में आपको शहीद कपूर, जॉनी लीवर व अन्य कलाकार दिखाए जाते है। इस फिल्म की शुरुआत में आपको शहीद कपूर व अन्य कलाकार एक मर्डर केस में फस जाते है, मर्डर केस को सोल्व करने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर जो की अक्षय खन्ना इस किरदार को निभाते है। बस फर्क ये है की यी मर्डर केस बैंकॉक में हुआ था, और मर्डर मुबारक आपको दिल्ली के क्लब में।
ट्रेलर में आपको हँसने का मौका आपको कई बार मिलेगा। इस फिल्म को एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा कह सकते है। जिसमे पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग आपको काफी पसंद करेंगे। इस फिल्म के रिलीज़ के साथ ही पता चलेगा की ये फिल्म कॉपी है या अलग, ये तो रिलीज़ के साथ ही पता चलेगा।