मनोरंजन

Article 370 Movie : कश्मीर में नहीं होगा यामी गौतम की आर्टिकल 370 का प्रीमियर, सामने आई बड़ी वजह

यामी गौतम मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होगी. सेंस्टिव मु्द्दे पर बनी इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच भी बज़ बना हुआ है और फैंस इस फिल्म की रिलीज का ट्रेलर आने के बाद से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है जो कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की कहानी है. फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में बिजी है. ऐसी उम्मीद थी कि कश्मीर में भी इसका प्रीमियर रखा जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इसकी वजह भी सामने आ गई है.

हालिया इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य धर से इस बारे में पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म का प्रीमियर कश्मीर में भी होने वाला था. इसके जवाब में प्रोड्यूसर ने कहा- ‘हां बिल्कुल, पहले कश्मीर में फिल्म के प्रीमियर को लेकर हमलोग डिस्कस कर रहे थे लेकिन अभी हम एक बेबी के साथ हैं. हमने इस वजह से ट्रेवलिंग काफी कम कर दी है. इसलिए हमलोग अधिकतर इंटरव्यूज भी ऑनलाइन ही कर रहे हैं. इस वजह से ही हम लोगों ने ये निर्णय लिया कि सिर्फ आस-पास की जगहों पर ही इसका प्रीमियर हो ताकि यामी को इस वजह से दिक्कत ना हो सके. वरना हम जरूर कश्मीर में इस फिल्म का प्रीमियर रखते.’

मां बनने वाली हैं यामी

जहां एक तरफ यामी गौतम की ये बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है वहीं दूसरी तरफ वे मां बनने को लेकर भी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस खुद भी इस बारे में बात कर चुकी हैं. यहां तक कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी प्रेग्नेंसी फेज में की है. एक्ट्रेस ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात भी की. उन्होंने बताया कि वे प्रेग्नेंट होने के बाद और सशक्त महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ये एहसास बहुत हसीन होता है जब आप अपने अंदर एक नन्ही सी जान को पाल रहे होते हैं. इसी के साथ ये एक जिम्मेदारी का एहसास भी कराता है.

इस दिन आ रही फिल्म

आर्टिकल 370 की बात करें तो ये फिल्म आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने मिलकर प्रोड्यूस की है. फिल्म में यामी गौतम, प्रियामणि, अरुण गोविल, दिव्या सेठ और किरण करमारकर जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य जांभले ने किया है. फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button