Share Market Fraud: ग्रुप में आया मैसेज, लग गया एक करोड़ का चुना, आरोपी फरार

Share Market Fraud : वैसे तो शेयर बाजार एक पैसा कमाने का अच्छा खासा-जरिया है। जिसमें व्यक्ति अपनी इन्वेस्टमेंट करके एक अच्छा खासा अमाउंट कुछ सालों बाद पा सकता है। लेकिन यह रास्ता जितना आसान दिखता है उतना ही लोगों के लिए हानिकारक भी साबित होता है। ऐसे यह खबर निकल कर आ रही है, दिल्ली के एक शख्स को यह इतना महंगा पड़ा कि उसके अकाउंट से एक करोड़ 13 लाख रुपए निकल गए। यह मामला दिल्ली के शालीमार बाग का है।
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने यह बताया कि पीड़ित शख्स ने एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन किया था। जिसमें पहले से ही 150 मेंबर मौजूद थे। इस ग्रुप में शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित जानकारी मिलती थी। 19 जनवरी को ग्रुप में किसी ने हाई रिटर्न का वादा किया और उसके बाद पीड़ित ने ₹50000 का निवेश कर दिया।
इसके बाद किसी अन्य एप में पीड़ित के अकाउंट में पैसा काफी ज्यादा दिखने लगा। इसके बाद उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो और निवेश करने के लिए कहा गया। इस तरह पीड़ित ने ₹50000 निकालने के चक्कर में उसने कुल एक करोड़ 13 लाख रुपए की पेमेंट कर दी।
यह पूरा खेल 55 दिनों तक चला। पुलिस के मुताबिक पीड़ित को उसके निवेश का प्रॉफिट 7.4 करोड़ दिखाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं। तो आपके लिए बेहतर यही है की जांच कर ही निवेश करें। किसी व्हाट्सएप ग्रुप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।
t949bq