कारोबार

Patel Engineering Share Price: 500 करोड़ के QIP से होगा कंपनी का उद्धार या हो जायेगा बेकार, जाने !

Patel Engineering Share Price : पटेल इंजीनियर ने अपना QIP लाने के अनाउंसमेंट कर दी थी। QIP ओपन होने की डेट 22 अप्रैल 2024 को निर्धारित की गई थी। जिसके बाद कंपनी के बोर्ड ने 22 अप्रैल को इशू खोलने की अनुमति दी थी। आपको बता दे की मदद से पटेल इंजीनियर 500 करोड रुपए से अधिक का कैपिटल जुटना चाहते थे। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड का कहना है कि अलॉटमेंट 25 अप्रैल को की जाएगी।

इस QIP के बाद से कंपनी के शेयर प्राइस में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। पिछले दिनों पटेल इंजीनियर की शेयर प्राइस 63.65 रुपये पर बंद हुई थी। आपको बता दे कि पिछले 1 महीने में पटेल इंजीनियर ने 16.2% की बढ़ोतरी दी है। इसके साथ ही पटेल इंजीनियर से NSE पर 65.25 रुपये पर चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आज पटेल इंजीनियर NSE पर लिस्टिंग, जो क्लोज होगी ऐसा अनुमानित किया जा रहा है, कि वह तकरीबन 65.35 रुपये पर बंद होगी। कंपनी का रेवेन्यू 2023 में 1.60 करोड़ का था। जो कि ईयर बाय ईयर 2.32% की ग्रोथ के साथ हुआ था। इसके साथ कंपनी की नेट इनकम 68.3 करोड़ थी। जो कि ईयर बाय ईयर 120.69% की बढ़ोतरी के साथ हुई है। अगर इनके नेट प्रॉफिट मार्जिन की बात की जाए तो वह 6.49% की थी। जो कि ईयर बाय ईयर 115.61% के साथ ग्रोथ हुआ है।

पटेल इंजीनियर कंपनी ने अपने 52 वीक के हाई में 77.50, जबकि 52 वीक लो में 17.70 पर था। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा जुटाए गए कैपिटल के पैसों से कंपनी अपने ग्रोथ पर फोकस करेगी और कंस्ट्रक्शन के वर्क को आगे बढ़ाएगी। इसके साथ ही कंपनी और भी चीजों को एक्सपेंड करने के विचार में है।कंपनी के बोर्ड का कहना है कि इन 500 करोड रुपए से हम अपनी कंपनी को और भी डायवर्सिफाई कर सकते हैं।

आपको बता दें कि QIP का मतलब होता है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट, जिसमें कोई भी कंपनी बिना किसी डॉक्यूमेंट को अथॉरिटी के पास जमा किए बगैर अपने शेयर प्राइस को इशू पर कैपिटल गेन कर सकता है। लेकिन आपको बता दे की QIP में सिर्फ इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर ही इस शेयर प्राइस को खरीद सकते हैं। QIP और IPO में यह डिफरेंस है, की कंपनी को कोई भी लीगल पेपर वर्क सबमिट नहीं करना पड़ता है , और इसके शेयर प्राइस को सिर्फ इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर ही खरीद सकते हैं। जबकि आईपीओ में कंपनी को अपने लीगल पेपर वर्क को सबमिट करना पड़ता है इसके साथ इसके शेयर प्राइस को पब्लिकली लिस्टेड होता है। जिसे पब्लिक भी खरीद सकती है।

आपको बता दे की पटेल इंजीनियर से NSE पर लिस्टेड कंपनी है। जिसकी अभी की शेयर प्राइस 65 .30 रुपये पर चल रही है। जो की 2.59% की बढ़ोतरी के साथ लिस्ट है, या आंकड़े सिर्फ एक दिन के हैं। अगर हम उनके 5 दिन के आंकड़ों पर जाएं तो इस कंपनी ने 8.04% की बढ़ोतरी के साथ 65.20 पर लिस्ट है। QIP के लिए कंपनी ने न्यूनतम प्राइस 59.50 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button