कारोबार

घरेलू Stock Market ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 237 अंक उछला, निफ्टी भी तेज, ये शेयर चढ़े

घरेलू स्टॉक मार्केट (शेयर बाजार) ने सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को मजबूत शुरुआत की। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर मार्केट खुलने पर 237.31 अंक की तेजी के साथ 80,948.07 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी भी 68.95 अंकों की बढ़त के साथ 24,809.95 अंक के लेवल पर ट्रेृड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, एसबीआई सबसे ज्यादा लाभ वाले शेयर के तौर पर उभरें, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, टाटा कंज्यूमर में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक स्थिर कारोबार कर रहे हैं। सेक्टरों को देखें तो धातु, तेल एवं गैस, बिजली, रियल्टी, धातु प्रत्येक में 0.5% की वृद्धि हुई, जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं प्रत्येक में 0.5% की गिरावट दर्ज की गई।

विदेशी मुद्रा बाजार आज है बंद

विदेशी मुद्रा बाजार सोमवार को बंद रहेगा, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने ईद-ए-मिलाद के अवसर पर 5 सितम्बर के बजाय 8 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

एशियाई बाजारों में आज कैसा रहा रुझान

लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में अधिकांश सूचकांकों ने बढ़त दर्ज की, क्योंकि निवेशकों ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे के बाद की परिस्थितियों का आकलन करना शुरू किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय आर्थिक आंकड़ों पर भी पैनी नजर बनी हुई है। जापान के निक्केई 225 में 0.95% की मजबूती देखी गई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स भी 0.51% चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.15% बढ़ा और स्मॉल-कैप कोस्डैक ने 0.47% की बढ़त के साथ शुरुआत की।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.38% गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के हैंग सेंग फ्यूचर्स 25,344 पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके पिछले बंद स्तर 25,417.98 से थोड़ा नीचे रहा। इस बीच, निवेशकों की निगाहें चीन के अगस्त महीने के व्यापार आंकड़ों पर भी टिकी हुई हैं, जिनका असर आने वाले कारोबारी सत्रों पर देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button