कारोबार

Binance News: बाइनेंस के सीईओ Changpeng Zhao को हुई चार महीने की जेल, प्रॉसिक्यूटर ने जताई खुशी

Binance News : दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस के फाउंडर चांगपेंग झाओ को अमेरिका में 4 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार बाइनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ के ऊपर मनी लांड्रिंग का आरोप लगा है। आपको बता दे कि बाइनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ कभी क्रिप्टोकरंसी के दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति थे। क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में इन्हें CZ कहा जाता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिएटल के अमेरिकी जिला जज रिचर्ड जोंस ने 4 महीने की जेल की सजा सुनाई है। हालांकि फाइनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ को प्रॉसिक्यूटर ने 3 साल की सजा की मांग की थी। इसके साथ ही फेडरल नियमों के तहत सिफारिश की गई थी, कि एक से डेढ़ साल की सजा होनी चाहिए ,यह भी कम है।

आपको बता दे की बाइनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ दुनिया के दूसरे सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी शख्सियत है जिन्हें जेल की सजा हुई है। इससे पहले एफटीएक्स(FTX) के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड (Sam Bankman-Fried) को जेल की सजा हो चुकी है। उन पर आरोप था, कि उन्होंने ग्राहकों से 8 अरब डॉलर की जालसाजी की। इसके साथ ही FTX के फाउंडर पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान FTX के फाउंडर को इस मनी लॉन्ड्रिंग और फ्रॉड के आरोप में 25 साल की सजा सुनाई गई थी। जो की फाइनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओकी सजा से काफी कम है। फिलहाल FTX के फाउंडर से बैटमैन फ्राइड अपने सजा के खिलाफ अपील कर रहे हैं।

बाइनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ को सजा मिलने के बाद प्रॉसिक्यूटर ने खुशी जताई। जो इन सब मामलों से दूर कही संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे थे। सजा सुनाने से पहले जिला जज ने फाइनेंस के ग्रंथ और मुनाफे पर अधिक ध्यान देने के लिए चांगपेंग झाओ को फटकार लगाई उन्होंने कहा “आपके पास यह पक्का करने के लिए पर्याप्त साधन, वित्तीय क्षमताएं और लोगों की शक्ति थी कि हर एक नियम का पालन हो सके, और इसलिए आप इस मौके पर विफल रहे।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ ने इस सजा सुनाने के बाद कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। वह कोर्ट में अपनी मां परिवार के कई सदस्यों के साथ आए थे। नेवी ब्लू सूट और टाई रखा था। आपको बता दे की फाइनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ की नेटवर्क की बात करें, तो वह तकरीबन 3300 करोड़ की है 2024 के मिले आंकड़ों के हिसाब से। बाइनेंस के सीईओ पेशे से एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं जिन्होंने बाइनेंस बनाने से पहले एक हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर का इजाद किया था।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button