कारोबार

Go Digit Insurance कंपनी के IPO के बाद, सेलिब्रिटी कपल हुए मालामाल, 10 करोड़ का हुआ प्रॉफिट !

Go Digit Insurance कंपनी ने अपना शेयर मार्केट डेब्यू कर लिया है। Go Digit ने शेयर मार्केट में 23 मई 2024 को डेब्यू किया। आपको बता दे की गो डिजिट के IPO से सबसे ज्यादा फायदा सेलिब्रिटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को हुई है। उन्होंने इस कंपनी में फरवरी 2020 को इस कंपनी में इन्वेस्ट किया था।

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि जो डिजिट का आईपीओ आ चुका है, और लिस्टिंग के साथ ही गो डिजिट में ₹300 का मार्क क्रॉस कर लिया है। ₹300 का मार्क क्रॉस करने के बाद सेलिब्रिटी कपल की जो भी इन्वेस्टमेंट थी वह चार गुना बढ़ गयी। आपको बता दे की विराट कोहली ने गो डिजिट में 2,66,667 इक्विटी शेयर्स 75 रुपये प्राइस के हिसाब से 2 करोड रुपए की इन्वेस्टमेंट की थी। इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने 66,667 शेयर्स खरीदे 50 लाख रुपये में दोनों सेलिब्रिटी कपल ने गो डिजिट में कुल 2.5 करोड रुपए की इन्वेस्टमेंट की थी।

इसके साथ गो डिजिट का आईपीओ आया और वह ₹300 के पार हो गया। विराट कोहली ने 2 करोड रुपए की जो इन्वेस्टमेंट की थी. वह बढ़कर 8 करोड़ हो गई और अनुष्का शर्मा की इन्वेस्टमेंट 2 करोड़ हो गई। दोनों सेलिब्रिटी कपल्स के शेयर्स को अगर कंबाइन किया जाए तो वह कल 10 करोड रुपए की हो गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार Prem Watsa-backed इस बीमा कंपनी ने कुल 1125 करोड़ के रुपए के शेयर जारी किए थे। गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी 2016 में दिसंबर में इनकॉरपोरेटेड हुई थी। कंपनी के कई सारे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स हैं जैसे कि हेल्थ, ट्रैवल एंड प्रॉपर्टी इंश्योरेंस इत्यादि। कंपनी ने कुल टोटल 75 एक्टिव प्रोडक्ट्स है इस बिजनेस लाइन में।

आपको बता दे कि यह पहला भारत सेलिब्रिटी इन्वेस्टमेंट बिजनेस नहीं है इससे पहले भी 2023 में सचिन तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग में इन्वेस्ट किया था। कई सारे क्रिकेट आइकॉन से जिन्होंने कई सारी कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। सचिन तेंदुलकर ने 4.3 लाख शेयर्स 114.10 की प्राइस में मार्च 2023 में आजाद इंजीनियर में खरीदे थे। कंपनी आजाद इंजीनियर ने शेयर मार्केट में अपनी लिस्टिंग 28 दिसंबर को की थी। जिस समय इसकी वैल्यू 720 रुपए हुई थी।

Related Articles

Back to top button