IND vs PAK: टीम इंडिया ने बरकरार रखा पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड, वनडे में दर्ज की लगातार 12वीं जीत

IND vs PAK: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अपने अजेय अभियान को जारी रखते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खेले गए मुकाबले को 88 रनों से अपने नाम किया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसके बाद 50 ओवर्स में 247 रनों के स्कोर पर पूरी पारी सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। वहीं 248 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी महिला टीम की पारी 43 ओवर्स में 159 रनों के स्कोर पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए।
क्रांति और दीप्ति की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी टीम ने टेके घुटने
पाकिस्तान की टीम जब भारत के खिलाफ इस मैच में 248 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत काफी खराब रही जिसमें उन्होंने 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एक छोर से सिदरा अमीन ने पाकिस्तानी टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन दूसरे छोर से लगातार अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। सिदरा अमीन ने इस मैच में 106 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तानी टीम की पारी में 8 खिलाड़ी ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने कमाल दिखाया, जिसमें क्रांति ने अपने 10 ओवर्स में जहां सिर्फ 20 रन दिए तो वहीं तीन विकेट भी हासिल किए। वहीं दीप्ति शर्मा 9 ओवर्स में 45 रन देने के साथ तीन विकेट लिए। इसके अलावा स्नेह राणा ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।
बल्लेबाजी में हरलीन और ऋचा घोष ने निभाई अहम जिम्मेदारी
इस मैच में भारतीय टीम महिला टीम की बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें जरूर थोड़ी निराशा देखने को मिली। टीम इंडिया की तरफ से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली तो वहीं डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी करने उतरी ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर को 247 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया को अब महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेलना है।