
पीएम मोदी ने बिहार के पूर्णिया जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे। सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की और लोगों से कहा, पीएम मोदी ने बिहार को बड़ी सौगात दी है। पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री जी ने बहुत काम किया और बिहार के लिए काफी कुछ कर रहे हैं, आपको उनका स्वागत करना चाहिए। जितना काम इन्होंने बिहार के लिए किया है, खड़ा होकर इनको प्रणाम कीजिए..राज्य सरकार तो कर ही रही है, इनका जो सहयोग मिल रहा है अब बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा।
अब कही जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता
पीएम मोदी ने जो आज बिहार को दिया है इस सब की लागत 40000 करोड रुपए से अधिक है, इन योजनाओं से बिहार को काफी फायदा होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री जी को हृदय से नमन करता हूं, धन्यवाद देता हूं। इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा, 2005 मे NDA की सरकार बनी, बीच में कुछ गड़बड़ हुआ था, उन लोगों में से कुछ लोगों को लेने का, यह कभी संभव नहीं है अब। हमारी पार्टी के कुछ लोग करते थे, अभी एक नेता हमारे पास बैठे हुए हैं, अब बेकार हो गया, सवाल ही पैदा नहीं होता है अब किसी के साथ जाने का। ऐसा कुछ नहीं होगा, बीच में थोड़ा इधर-उधर हो गया.. उसको छोड़ दीजिए, अब सवाल ही पैदा नहीं होता है।
सिविल एविएशन मिनिस्टर के लिए भी ताली बजाएं
नीतीश ने आगे कहा, आज पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल का लोकार्पण हुआ, पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई गई है, हमारे सिविल एविएशन मिनिस्टर के लिए भी ताली बजाई जाय। एयरपोर्ट से अब पूर्णिया देश के एविएशन मैप पर आ गया है, अब देश के बड़े शहरों से व्यापारिक केंद्र से पूर्णिया और सीमांचल की सीधी कनेक्टिविटी होगी। देश के विकास के लिए बिहार का विकास जरूरी है और बिहार के विकास के लिए पूर्णिया और सीमांचल का विकास जरूरी है।
I wish I had read this sooner!