भारतीय बॉक्सिंग स्टार मैरीकॉम के फरीदाबाद स्थित घर में हुई चोरी, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता भारतीय दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरीकॉम के फरीदाबाद स्थित घर पर चोरी हो गई। यह घटना शनिवार को हुई। यह वारदात उस समय हुई जब वह घर पर नहीं थीं। वह मेघालय में हैं। वहां वह सोहरा में एक मैराथन कार्यक्रम में भाग लेने गई हुई हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें उनके पड़ोसियों से मिली। मैरीकॉम ने बताया कि चोर अपने साथ टीवी और अन्य सामान ले गए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि चोरी किए गए सभी सामान के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। इसकी जानकारी उनके दिल्ली आने के बाद ही चलेगी।
चोरी की घटना को लेकर ANI से बात करते हुए मैरी कॉम ने बताया कि मैं घर पर नहीं हूं। घर पहुंचने के बाद ही मुझे ठीक-ठीक पता चल पाएगा कि मेरे घर से चोर क्या सब ले गए। CCTV फुटेज में चोर टीवी और अन्य सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेरे पड़ोसियों ने मुझे बताया कि यह घटना 24 सितंबर को हुई है। यह मेरे फरीदाबाद स्थित घर पर हुआ, मैंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी है। आपको बता दें कि घटना के बाद का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ संदिग्ध सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 अलग अलग टीमों का गठन किया।
2012 ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी हैं मैरीकॉम
लंदन 2012 ओलंपिक गेम्स में मैरीकॉम ने कांस्य पदक जीता था। हालांकि इसके बाद उन्होंने कुछ दिनों के लिए खेल से ब्रेक लिया था। उन्होंने दिल्ली में आयोजित 2018 विश्व चैंपियनशिप में वापसी की, वहां उन्होंने टॉप पर अपनी जगह पक्की की। उन्होंने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 5-0 से हराकर अपना छठा विश्व खिताब जीता। एक साल बाद, उन्होंने अपना आठवां विश्व पदक जीता, जो किसी भी पुरुष या महिला मुक्केबाज द्वारा जीते गए सर्वाधिक पदक हैं।