
काठमांडू: नेपाल में तख्तापलट के बाद चीन से संबंधों को और गहरा करने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए नेपाल ने काठमांडू से चीन के ग्वांगझाऊ तक सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। यह फैसला दोनों देशों में नजदीकियां बढ़ाने के साथ व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
नेपाल की विमानन कंपनी की घोषणा
नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने राजधानी काठमांडू से चीन के ग्वांगझाऊ के लिए बृहस्पतिवार से सीधी उड़ानें शुरू करने की रविवार को घोषणा की। नेपाल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन (एनएसी) के प्रवक्ता मनोज कुमार शाह ने बताया कि पहली बार काठमांडू से गुआंगझाउ के बीच उड़ान सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारी ने बताया कि एनएसी इस मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगा।
कितना होगा किराया
नेपाल से चीन के लिए पहली उड़ान बृहस्पतिवार और दूसरी 28 सितंबर को निर्धारित है। एनएसी ने बताया कि इसके बाद हर रविवार, मंगलवार और शनिवार को ग्वांगझू के लिए सीधी उड़ानें होंगी। एनएसी ने काठमांडू से ग्वांगझू का एकतरफ़ा किराया 30,000 नेपाली रुपये और वापसी का किराया 50,000 नेपाली रुपये तय किया है। हिमालय एयरलाइंस भी नेपाल से इस मार्ग पर नियमित उड़ानें संचालित कर रही है, जबकि चीनी एयरलाइन कंपनी चाइना सदर्न भी ग्वांगझू-काठमांडू मार्ग पर नियमित उड़ानों का संचालन कर रही है। (भाषा)





Some genuinely marvellous work on behalf of the owner of this web site, perfectly great subject matter.
I simply couldn’t depart your web site before suggesting that I really enjoyed the usual information an individual provide to your guests? Is going to be again incessantly in order to check out new posts.