
गयाजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में घुसपैठियों की बढ़ती हुई संख्या पर चिंता व्यक्त की और कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) जैसी पार्टियों पर घुसपैठियों के जरिए बिहार की जनता का हक छीनने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि घुसपैठियों को हर हाल में देश से बाहर किया जाएगा।
बिहार के गयाजी में शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस तथा राजद अपने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें संरक्षण भी दे रहे है। कांग्रेस और राजद को देश के अंदर बैठा घुसपैठिया बताते हुए उन्होंने लोगों से ऐसे दलों से सतर्क और सावधान रहने को कहा।
पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए डेमोग्राफी मिशन बनाया गया है जो बहुत जल्द इस दिशा में अपना काम प्रारंभ करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों की बढ़ती हुई संख्या देश के लिए एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बिहार के सीमावर्ती जिलों की डेमोग्राफी में इसकी वजह से तेजी से बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग) की सरकार ने यह तय किया है कि देश का भविष्य घुसपैठियों को नहीं तय करने दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार और देश के नागरिकों के हक, रोजगार और उनके अधिकारों पर घुसपैठियों को डाका डालने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी मिशन इस दिशा में बहुत जल्द तेजी से काम करेगा और किसी भी कीमत पर स्थानीय नागरिकों के हक और जमीन को छीनने नहीं दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में घुसपैठियों की बढ़ती हुई संख्या पर चिंता व्यक्त किया और कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) जैसी पार्टियों पर घुसपैठियों के जरिए बिहार की जनता का हक छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि घुसपैठियों को हर हाल में देश से बाहर किया जाएगा। देश के बाहर के घुसपैठियों से सावधान रहने के साथ-साथ राजद और कांग्रेस जैसी अंदरुनी घुसपैठियों से सतर्क रहने का लोगों से आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस राजद जैसे दल बिहार के लोगों का घुसपैठियों के जरिए हक छीन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए ये दल किसी भी स्तर तक जा सकते हैं इसलिए बिहार के लोगों को ऐसे दलों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों का सपना साकार हो और राज्य को नई उड़ान मिल सके इसके लिए उनकी सरकार बिहार की नीतीश कुमार की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। वर्तमान समय को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि बिहार के विकास की गति बनी रहे।
Thanks for your marvelous posting! I really
enjoyed reading it, you happen to be a great author.I will be sure to bookmark your blog and will often come bahk down the road.
I want to encourage one to continue your great job, have a nice weekend! https://Glassi-greyhounds.mystrikingly.com/
Thanks for your marvelous posting! I really enjoyed reading it, you happen to be
a great author.I will be sure to bookmark your blog and wikl
often come back down the road. I want to encourage onne to continue youhr great job, have a njce weekend! https://Glassi-greyhounds.mystrikingly.com/