रामपुर में बर्ड फ्लू को लेकर टीमें सक्रिय, 60 सैंपल भेजे, रैपिड रिस्पांस टीम ने पोल्ट्री फार्म की निगरानी बढ़ाई

लखनऊ: बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिय हो गई हैं। पोल्ट्री फार्म की निगरानी के साथ 60 सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजे हैं। पशु बाजार, सीमा क्षेत्र समेत अन्य जगह टीमें सर्विलांस में लगी हैं। रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि विकास खंड वार पांच रैपिड रिस्पांस टीम लगाई हैं।
ये टीमें रोजाना आसपास के पोल्ट्री फार्म पर मुर्गियों का सैंपल ले रही हैं। इस माह 60 सैंपल लेकर परीक्षण के लिए आईवीआरआई इज्जत नगर बरेली भेजे हैं। पशु बाजार, बार्डर क्षेत्र, पोल्ट्री फार्म व पक्षियों का जहां ज्यादा प्रवास होता है सभी जगह टीमें सर्विलांस कर रहीं हैं। लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। पशुपालन के साथ वन विभाग, पंचायती राज, राजस्व, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है कि कुक्कट पालकों व कुक्कट क्षेत्रों में संपर्क करके लोगों को जागरूक करें।