उत्तर प्रदेशदेश

चुनाव में शिकायत पर उत्तर प्रदेश में कोई अधिकारी नहीं हटाया गया: अखिलेश यादव

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जब से भाजपा की सरकार आयी तब से चुनाव में शिकायत पर उत्तर प्रदेश में कोई अधिकारी नहीं हटाया गया है। समाजवादी सरकार की सरकार के समय चुनाव के समय कई अधिकारी हटा दिए गये थे। इसका मतलब है कि चुनाव आयोग भाजपा का कहना ज्यादा मानता है। हम चुनाव आयोग से शिकायत करते है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है। लगता है कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम करता है। भाजपा की छिबरामऊ से विधायक ने अपने बूथ पर चार सौ फर्जी वोट बनवाए थे। चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि भाजपा के लोग अपने बूथों पर ज्यादा वोट क्यों बनवाते हैं।

यादव ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने आम चुनाव से लेकर उप चुनाव तक कई अधिकारियों की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कितने अधिकारी ट्रांसफर हुए थे। वहीं लोकसभा चुनाव 2019, विधानसभा चुनाव 2022 और लोकसभा चुनाव 2024 में शिकायत पर एक भी अधिकारी का ट्रांसफर नहीं हुआ। 2014 लोकसभा चुनाव में तथा 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा चुनाव में जिस अधिकारी की शिकायत कर देती थी उसका ट्रांसफर हो जाता था। भाजपा की सरकार के दौरान चुनाव में विपक्ष शिकायत करता रहा लेकिन अधिकारियों को नहीं हटाया गया। इस सबके लिखित दस्तावेज हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी उपचुनाव में जो देखने को मिला वैसा कभी नहीं हुआ था। उपचुनाव में वोट की सामान्य चोरी नहीं डकैती हुई थी। क्या कोई कल्पना कर सकता है कि पुलिस ही वोट डालेगी। पुलिस ने प्राइवेट ड्रेस में वोट डाला। जिस विधान सभा क्षेत्र में भाजपा 2022 का चुनाव हारी थी, वहां उसे उपचुनाव में 77 फीसदी वोट कैसे मिल गए?
यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें नोटिस दिया था। हमने नोटिस के समय के अन्दर अपने कार्यकतार्ओं से सहयोग लेकर कम समय में 18 हजार एफिडेविट बनवाए। 18 हजार एफिडेविट देने के बाद अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो चुनाव आयोग पर कौन भरोसा करेगा? समाजवादी पार्टी ने जो एफिडेविट दिए है, हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, तथा सरकार को भी निर्देशित करेगा कि उन पर कार्रवाई करें।

यादव ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि कुर्सी, शाहगंज, छिबरामऊ, श्रावस्ती, मड़ियाहूं में समाजवादी पार्टी बहुत कम अंतर से चुनाव हारी। वहां के डिलेटेड वोट देखा जाय तो वह ज्यादा था। लोकसभा चुनाव 2019 में जिन लोगों ने वोट डाले थे 2022 विधानसभा चुनाव में उनके वोट कट गए। उन्होंने कहा कि अगर वोट बनवाने की एक प्रक्रिया है तो वोट कटवाने की भी प्रक्रिया है। हमारी मांग है कि एक जिलाधिकारी को सस्पेंड कर दिया जाय। पूरे देश में वोट चोरी रूक जाएगी।

Related Articles

4 Comments

  1. You really make it appear really easy alokng with your
    presentation however I to find this topic to be really one thing that I
    feel I’d never understand. It sort of feels too complicated and very wide
    for me. I’m having a look forward to your subsequent submit, I wilpl attempt to get thee hokd
    of it! https://w4i9o.mssg.me/

  2. You really make it appear really easy along with
    your presentation however I to find this topic to be really one thing that I feel I’d
    never understand. It sort of feels too complicated and very wide for
    me. I’m having a look foeward to yourr subsequent submit,
    I will attempt to get the hold of it! https://w4i9o.mssg.me/

  3. no deposit united statesn is goldstrike casino open today (Orlando), how to memorize united statesn roulette
    wheel and online slots free bonus no deposit uk, or 50
    free spins thunderstruck no deposit usa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button